बॉम्बे हाईकोर्ट ने ByteDance को अनुमति देकर दी बड़ी राहत
बॉम्बे हाईकोर्ट ने ByteDance को अनुमति देकर दी बड़ी राहत Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

बॉम्बे हाईकोर्ट ने ByteDance को अनुमति देकर दी बड़ी राहत

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत और चीन के बीच पिछले साल हुए विवाद के बाद से भारत सरकार ने कड़े कदम उठाए थे और इसी के तहत सरकार ने चीन की कई एप्स बैन भी की थीं। इसी कड़ी में देश में दुनियाभर में बहुचर्चित चीन की शोर्ट वीडियो मेकिंग ऐप TikTok और Helo जैसी एप्स के बैन होने के बाद से इनकी पैरंट कंपनी ByteDance की मुश्किलें भारत में पहले ही बढ़ चुकी थी उसके बाद ByteDance कंपनी को अपने कर्मचारियों के वेतन को लेकर आ रही मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा था, जिससे परेशान होकर कंपनी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब कोर्ट में कंपनी में याचिका पर फैसला सामने आ गया है।

ByteDance की याचिका पर कोर्ट का फैसला :

दरअसल, चीनी कंपनी TikTok की पेरेंट कंपनी ByteDance ने अपने बैंक खातों को फ्रीज करने पर नाराजगी जताते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिसमें ByteDance कंपनी द्वारा कहा गया था कि, भारत सरकार ने ये कदम गैर-कानूनी और उत्पीड़न करने के लिए उठाया था। वहीं, इस मामले में अब बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला सामने आचुका है। इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने ByteDance को अपने बैंक खातों का संचालन करने की अनुमति दे दी है।

दो बैंकों ने किए खाते फ्रीज :

बताते चलें, ByteDance ने भारत में TikTok बैन होने के बाद जनवरी में अपने कर्मचारियों की संख्या को घटा दिया था। उससे कंपनी पहले ही परेशान चल रही थी वहीं, पिछले महीने यानी मार्च में टैक्स इंटेलिजेंस यूनिट ने मुंबई में HSBC और सिटी बैंक को ByteDance इंडिया के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था। ये आदेश टैक्स इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा कंपनी की कुछ वित्तीय डील्स की जांच करने के बाद दोनों बैंको को दिए गए थे। इन आदेशों के बाद ByteDance ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए गुहार लगाई थी कि, 'उसके बैंक खातों को गैरकानूनी तरीके से फ्रीज किया गया है और ये प्रताड़ित करना है। खाते फ्रीज होने से कर्मचारियों का वेतन तक अटक गया था।'

ByteDance की याचिका :

ByteDance द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की याचिका में बताया गया था कि, 'भारत सरकार ने उसके बैंक खातों को फ्रीज किया हुआ है, जो कि, पूरी तरह गलत है। अधिकारियों ने उनके खिलाफ बिना किसी भौतिक साक्ष्य के कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से पहले उन्हें कोई सूचना भी नहीं दी गई, जबकि भारतीय कानून के तहत ऐसी 'कठोर कार्रवाई' से पहले यह जरूरी था।' बताते चलें, इससे पहले कंपनी पर संभावित कर चोरी का इल्जाम लगा था और इसी मामले में सरकार द्वारा उसके 4 खातों को फ्रीज करने के आदेश दिए थे। उधर खबरों की मानें तो, हाईकोर्ट में ByteDance कंपनी की तरफ से दिए गए जवाब में कहा गया कि, 'ऐसा करना न सिर्फ गलत बल्कि प्रताड़ित करने वाला कदम है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT