#BoycottTanishqJewelry
#BoycottTanishqJewelry Social Media
व्यापार

#BoycottTanishqJewelry : तनिष्क का विज्ञापन एक बार फिर विवादों में घिरा

Author : Kavita Singh Rathore

#BoycottTanishq : बीते दिनों टाटा ग्रुप के ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क का एक प्रचार 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने के लिए काफी चर्चा में था। इस प्रचार को सोशल मिडिया प्लेटफ्रॉम पर काफी विरोध हो रहा था। लोग इस विज्ञापन की काफी निंदा करते नजर आ रहे थे, जिसके बाद कंपनी ने इस ऐड को हटा दिया था। वहीं, अब तनिष्क के अन्य एकऔर नए दिवाली विज्ञापन का सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है। जिसके चलते एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम ट्विटर पर #BoycottTanishq, #BoycottTanishqJewelry और #Tanishq हैशटैग ट्रेंड हो रहा है।

ट्विटर पर हो रहा तनिष्क के विज्ञापन का विरोध :

दरअसल, पिछली बार जब तनिष्क के विज्ञापन का जब विरोध हो रहा था तब, कंपनी पर हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था। वहीं, एक बार फिर कंपनी पर इसी प्रकार का आरोप लगे हैं। तनिष्क पर एक बार फिर अपने नए विज्ञापन के माध्यम से हिंदू विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप लगा है। पहले की तरह ही इस बार भी देश की जनता तनिष्क को बायकॉट करते हुए तनिष्क के विज्ञापन का विरोध करती नजर आई है।

क्या है विज्ञापन में ?

तनिष्क के इस नए दिवाली विज्ञापन में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस नीना गुप्ता, निमरत कौर, सायनी गुप्ता और अलाया फर्नीचरवाला एकता का संदेश देती दिखाई दे रही हैं। वह तनिष्क के गहने पहनी नजर आरही है साथ ही इस दिवाली पर क्या-क्या करें और क्या नहीं बता रही हैं। विज्ञापन की शुरुआत होते ही एक एक्ट्रेस कहती हैं, 'यकीनन कोई पटाखे नहीं, मुझे नहीं लगता किसी को पटाखे जलाने चाहिए।' इसके बाद बाकि की एक्ट्रेसेस भी अपनी बातें रखती हैं। आखिर में इकट्ठा होकर खुशियां मनाती नजर आती हैं। बस यहीं ऐड खत्म हो जाता है।' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तनिष्क के इस ऐड को बैन करने की मांग तेज हो गई है।

तनिष्क की घोषणा :

बता दें, इस विज्ञापन को लेकर विवाद बढ़ता देख तनिष्क की तरफ से विज्ञापन को वापस लेने की घोषणा कर दी गई है। हालांकि, अभी विज्ञापन हटाया नहीं गया हैं। सोशल मीडिया विरोध कर रहे यूजर्स का कहना है कि, अब तनिष्क का विज्ञापन उन्हें बताएगा कि, हमें दिवाली कैसे मनानी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT