#boycottZomato
#boycottZomato Syed Dabeer Hussain -RE
व्यापार

#boycottZomato : स्वरा भास्कर के सवाल का जवाब देना Zomato को पड़ा भारी

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर हमेशा ही अपने विवादों भरे बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं। कई बार ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करते नजर आते हैं तो कभी वह किसी बड़े मुद्दे में बयानबाजी करती दिखती हैं। वहीं, अब एक बार फिर अपनी इन्ही हरकतों के चलते चर्चा में बानी हुई हैं। दरअसल, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीटर के जरिए ट्वीट कर फूड डिलीवरी एप्लीकेशन जोमैटो (Zomato) से एक ऐसा सवाल पूछा था जिसका उत्तर कंपनी ने जब दिया तो यूजर्स ने #boycottZomato हैशटैग के साथ जमकर कंपनी पर भड़ास निकाली।

अभिनेत्री स्वरा भास्कर का प्रश्न :

बताते चलें, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फूड डिलीवरी कंपनी Zomato से पूछा था कि क्या वह नफरत फैलाने वाले चैनलों पर विज्ञापन बंद कर सकती है। साथ ही उन्होंने Zomato की रेगुलर ग्राहक होने की भी बात कही थी। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने APNE ट्विटर हेंडल से ट्वीट कर लिखा कि,

'मैं जोमैटो की रेगुलर ग्राहक हूं, क्या आप नफरत को डीफंड (Defund) करने की योजना बना रहे हैं? क्या आप इन नफरत फैलाने वाले रिपब्लिक भारत जैसे चैनल से अपना विज्ञापन बंद करवा सकते हैं। मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि, मेरे द्वारा दिए गए रुपयों से इस तरह के सांप्रदायिक उन्माद को बढ़ावा दिया जाए। कृपया अपने ग्राहकों को इस बारे में स्पष्ट जानकारी दें।'
अभिनेत्री स्वरा भास्कर

Zomato का जवाब :

अभिनेत्री स्वरा भास्कर के ट्वीट पर पूछे गए सवाल पर Zomato ने उन्हें जवाब दिया जिसके लिए अभिनेत्री स्वरा ने Zomato कंपनी को धन्यवाद भी दिया। Zomato ने अपने ट्विटर से ट्विट करते हुए लिखा कि,

'हम अपने कंटेंट के अलावा किसी के भी कंटेंट को बढ़ावा नहीं देते हैं। फिलहाल हम इस मुद्दे को देख रहे हैं।'
Zomato

ट्विटर यूजर्स का गुस्सा फूटा :

इसके बाद से सोशल मीडिया पर ट्विटर यूजर्स का Zomato कंपनी पर जम कर गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने Zomato को बायकॉट करने की तक मांग कर डाली। इसी के चलते ट्विटर पर काफी तेजी से #boycottZomato हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। Zomato कंपनी के खिलाफ कुछ इस प्रकार फूटा यूजर्स का गुस्सा-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT