पोर्टेबल मिनी एसी कूलर  फैन
पोर्टेबल मिनी एसी कूलर फैन  Raj Express
व्यापार

1500 रुपये में घर लाइए पोर्टेबल मिनी एसी कूलर फैन, गर्मी में कराएगा सर्दी का अहसास

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • पोर्टेबल एसी मिनी कूलर की मदद से चार्ज किए जा सकते हैं मोबाइल और लैपटॉप

  • साइज़ में छोटा पर कूलर, मिनी एसी, ह्यूमिडिफायर के तौर पर करता है काम

  • ऐमजॉन पर ईएमआई विकल्प के साथ उपलब्ध है कैंपफायर पोर्टेबल एसी मिनी कूलर

राज एक्सप्रेस । गर्मी के मौसम में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सूर्य नारायण के तेवर लगातार सख्त होते जा रहे हैं। गर्मी की वजह से बाहर, घरों और कार्यस्थलों पर लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। अगर आप गर्मी से राहत के लिए कूलर, पंखा और एसी खरीदना चाहते हैं, लेकिन पर्याप्त बजट नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बाजार में इनके कई विकल्प उपलब्ध हैं, जो बेहद किफायती भी हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन पर ऐसी डेवाइस उपलब्ध है। जिसका नाम कैम्पफायर पोर्टेबल एसी मिनी कूलर फैन है।

यह एक जादुई ड़ेवाईस है। यह दरअसल, ऐसा एयर कंडीशनर है, जो साइज़ में बेहद छोटा होने के बाद भी वाटर कूलर, मिनी एसी, ह्यूमिडिफायर के तौर पर भी काम करता है। कैंपफायर पोर्टेबल एसी मिनी कूलर फैन बेहद किफायती कीमत पर उपलब्ध है। ऐमजॉन इंडिया पर इसे 1,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर आप एक साथ पैसे नहीं देना चाहते हैं, वेबसाइट ने आपको 12 माह की 136 रुपये की ईएमआई का भी विकल्प दिया है। कैम्पफायर पोर्टेबल एसी मिनी कूलर फैन का प्रयोग बेहद आसान है।

कैम्पफायर पोर्टेबल एसी मिनी कूलर फैन रात में आपका सबसे भरोसेमंद सहयोगी है। यह आपकी बॉडी को ठंडा रखने और बढ़िया नींद के लिए घंटों ठंडे पानी की बौछार करने में सक्षम है। इसका वजन बेहद ठंडा है और यह काफी सुविधाजनक भी है। ट्रेडीशनल एयर कंडीशनर से तुलना करें तो यह गर्मियों में 90 प्रतिशत तक बिजली बचा सकता है। इस एयर कंडीशनर में पानी भरा जाता है। इसमें किसी तरह के नुकसानदायक केमिकल नहीं होते। यह गर्मी के मौसम में अपने परिजनों और दोस्तों को गिफ्ट करने के लिहाज से सबसे बेहतरीन उपकरण है।

यह पोर्टेबल एयर-कंडीशनर आपको नेचुरल वाटर के साथ ठंडी हवा देता है। इस मॉडल वाले मिनी एयर कंडीशनर में विंड स्पीड के लिए 3 मोड का विकल्प दिया गया है। इस पोर्टेबल एसी मिनी कूलर फैन को हाई, मीडियम और लो स्पीड पर चलाया जा सकता है। इस कलरफुल मिनी एयर कंडीशनर में सॉफ्ट एलईडी लाइट्स लगी हुई हैं। सबसे खास बात यह है कि इस मिनी एयर कूलर और पोर्टेबल एसी में मिलने वाले यूएसबी पोर्ट के साथ मोबाइल डिवाइसेज के अलावा लैपटॉप को भी चार्ज किया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT