Burger King IPO
Burger King IPO  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

'बर्गर किंग' लेकर आएगी दिसंबर में अपना IPO

Author : Kavita Singh Rathore

Burger King India IPO : जब-जब कंपनियों को पूंजी की जरूरत होती है। तब-तब कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में आती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल सके। वहीं, अब बर्गर बेचने वाली प्राइवेट इक्विटी फर्म एवरस्टोर ग्रुप की जानी मानी कंपनी 'बर्गर किंग' भी अपना IPO लाने की योजना बना रही है। खबरों के अनुसार, कंपनी अपना IPO इसी साल 2020 के दिसंबर माह में लेकर आ रही है।

IPO से बर्गर किंग का लक्ष्य :

दरअसल, बर्गर बेचने वाली जानी मानी कंपनी 'बर्गर किंग' 2 दिसंबर से अपना IPO लेकर मार्केट में उतरेगी। इस IPO के जरिए कंपनी का प्लान करीब 810 करोड़ रुपए जुटाने का है। इसके अलावा 'बर्गर किंग' द्वारा प्रस्तावित किए गए IPO के लिए पूंजी बाजार नियामक SEBI की तरफ से मंजूरी मिल गई है। यानि कंपनी अब अपना IPO लेकर मार्केट में उतर सकती है। खबरों के अनुसार, बर्गर किंग इंडिया द्वारा शुक्रवार को अपने IPO का प्राइस बैंड 59-60 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है। इसमें निवेशक कम से कम 250 शेयरों के लॉट में निवेश कर सकेंगे। सरल शब्दों में समझाए तो, एक लॉट के लिए निवेशकों को लगभग 15 हजार रुपये का निवेश करना ही होगा।

14 दिसंबर को होगी कंपनी सूचीबद्ध :

बताते चलें, बर्गर किंग का यह तीन दिवसीय IPO 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक खुला रहेगा। निवेशक इसमें 4 दिसंबर तक ही निवेश कर सकेंगे। कंपनी के इस IPO में शेयरों का आवंटन 9 दिसंबर को किया जाएगा। इसके अलावा 14 दिसंबर को कंपनी को सूचीबद्ध किया जाएगा। बताते चलें, इस बिक्री के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सीएलएसए इंडिया, एडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल्स लीड मैनेजर हैं। इनमे 450 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर की कंपनी QSR Asia प्राइवेट लिमिटेड 6 करोड़ शेयर बेचेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT