Byju’s ने शेष भुगतान कर किया Aakash का अधिग्रहण
Byju’s ने शेष भुगतान कर किया Aakash का अधिग्रहण Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Byju’s ने शेष भुगतान कर किया Aakash का अधिग्रहण, Blackstone का क्या है रोल

Kavita Singh Rathore

Byju's and Aakash Deal : कोरोना वायरस महामारी के दौरान लागू हुए लॉकडाउन से देश में ऑनलाइन पढ़ाई का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। इस दौरान कई ऐसे एप्स और प्लेटफार्म सामने आये हैं, जिनसे ऑनलाइन पढ़ाई करने में मदद मिलती है। वहीं, बीते महीनों के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करने में मदद करने वाली देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन-एजुकेशन स्टार्टअप byju's (बायजू) ने अब एक अन्य कंपनी के साथ हाथ मिलाकर साझेदारी करने का फैसला किया था। इन कंपनियों में आकाश एजुकेशनल सर्विस लिमिटेड (Aakash) का नाम भी शामिल है। वहीँ, अब यह खबर सामने आई है कि, कंपनी ने बकाया रकम का भी भुगतान कर डील पूरी कर ली है।

Byju's और Aakash की डील :

दरअसल, देश में बहुचर्चित ऑनलाइन-एजुकेशन स्टार्टअप byju's ने इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कराने वाली कंपनी आकाश एजुकेशनल सर्विस लिमिटेड के साथ साझेदारी की थी। इस डील को पूरा होने में कंपनी की तरफ से कुछ भुगतान शेष रह गया था। पिछले दिनों खबर यह थी कि, दोनों कंपनियों की यह डील अपने अंतिम चरण में है। वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि, byju's की तरफ से बचे शेष भुगतान के तौर पर byju's ने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को 1983 करोड़ रुपये का भुगतान करके अधिग्रहण की डील पूरी कर ली है। हालांकि, इस अधिग्रहण के लिए byju's ने यह रकम प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) को चुकाई है। दोनों कंपनियों की यह डील एक अरब डॉलर यानी 73.12 अरब रुपये में पूरी हुई है।

2022 तक के लिए टाल दी गई थी डील :

बताते चलें, साल 2021 के अप्रैल माह में एडटेक डेकाकॉर्न Byju's ने 950 मिलियन डॉलर के बड़े अधिग्रहण की घोषणा की थी। बता दें, Blackstone के पास अधिग्रहण से पहले Aakash कंपनी के लगभग 38% शेयर थे। बता दें, Byju's द्वारा किया गया 1,983 करोड़ रुपये की रकम कंपनी का अंतिम किश्त थी। इस डील से जुड़ी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया है कि, 'Byju's कंपनी को जून 2022 तक Aakash जैसे बड़े अधिग्रहण के लिए उसके निवेशक Blackstone की लंबित राशि का भुगतान करना था, जिसे तब 23 सितंबर, 2022 तक के लिए टाल दिया गया था।'

तीन बिलियन डॉलर का किया गया है अधिग्रहण :

जानकारी के लिए बता दें, टाइगर ग्लोबल समर्थित (Tiger Global-backed) कंपनी ने पिछले 18 महीनों में Aakash, ग्रेट लर्निंग ($650 मिलियन), एपिक ($500 मिलियन) और टॉपर ($150 मिलियन) सहित 13 डील्स के साथ लगभग तीन बिलियन डॉलर की कंपनियों का अधिग्रहण किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT