Canara Bank और IOB ने बढाई FD पर ब्याज दर
Canara Bank और IOB ने बढाई FD पर ब्याज दर  Social Media
व्यापार

Canara Bank और IOB ने FD पर ब्याज दरों में बढ़त कर ग्राहकों को दिया त्यौहार पर तोहफा

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। अगर आप सरकारी सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। यदि आप बैंक की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें, कई बैंकों की राह चलकर इन बैंक ने भी अपनी FD की सर्विसों पर दी जाने वाली ब्याज दरों में बदलाव कर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। हालांकि, इससे पहले इसी साल के दौरान कई सरकारी और प्राइवेट बैंक इस तरह ऐलान कर चुके हैं। जबकि, इन बैंकों में पहले भी केनरा बैंक का नाम शामिल हो चुका है।

Canara Bank और Indian Overseas Bank ने किया FD की ब्याज दरों में बड़ा बदलाव :

दरअसल, पिछले महीनों में बैंकों ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को कम करके अपने ग्राहकों को झटका दिया था। जबकि कई बैंको ने ब्याज दरों को बढ़ाकर ग्राहकों को तोहफा दिया था। वहीं, अब इन्हीं बैंकों की राह चलकर केनरा बैंक (Canara Bank) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने भी अपनी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़त कर ग्राहकों को तोहफा दिया है। इन बैंकों में से Indian Overseas Bank ने 2 करोड़ रुपये से कम राशि की एफडी की ब्‍याज दरों में 35 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की है। बैंक की FD पर यह नई दरें आज यानी 10 अक्‍टूबर से लागू हो गई है। वहीं, IOB ने 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि में मैच्‍योर होने वाली FD पर 3.60% से लेकर 5.85% ब्याज का ऑफर दे रही है। वहीं, 1000 दिन की मैच्योरिटी वाली FD पर बैंक 6.00% की ब्याज दर सालाना आधार पर मिलेगा।

Canara Bank की नई दरें :

बताते चलें, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) को ग्राहकों के लिए निवेश का सुरक्षित और मुनाफे वाला माध्यम माना जाता है, लेकिन अब बैंक द्वारा बढाई गई दरों के कारण FD पर मिलने वाले ब्याज की दरों को बढ़ाकर ग्राहकों को और ज्यादा रिटर्न करेगा। Canara Bank ने विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड वाली FD पर ब्याज दरें 2.90% से 5.75% तक बढ़ा दी हैं। यह जानकारी केनरा बैंक द्वारा साझा की गई है। Canara Bank में ने भी 2 करोड़ से कम की FD की ब्‍याज दरों में बढ़त दराज की है। Canara Bank की नई दरें आज 7 अक्टूबर, 2022 से लागू गई हैं।

  • 7 दिनों से 10 दिनों तक मैच्योर होने वाली बैंक अब आम ग्राहकों को 3.25% से 7.00% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.25% से 7.50% तक ब्‍याज दे रहा है।

  • 180 दिनों से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्‍याज में 125 आधार अंकों की वृद्धि की है

  • 270 दिनों से एक साल से कम समय में मैच्योर होने वाली राशि पर 135 आधार अंकों की वृद्धि की है इस प्रकार यह 4.65% से 6.00% पर आ गई है।

  • 1 वर्ष से 2 वर्ष की समयावधि में मैच्‍योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों को 5.50% से बढ़ाकर 6.50% कर दिया है

  • 1 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 6.50% फीसदी ब्‍याज मिलेगा।

  • 666 दिनों में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर ब्याज दर 7.00% कर दी है

  • 2 साल या उससे अधिक, लेकिन 3 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर अब बैंक 6.50% की दर से ब्‍याज देगा

  • 3 साल और उससे अधिक में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर भी ब्‍याज को 5.75% से बढ़ाकर 6.50% फीसदी कर दिया गया है।

  • 5 साल और उससे अधिक में मैच्योर होने वाली जमा राशियों पर भी अब 7.00% कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT