भारत सरकार कर रही HAL में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी
भारत सरकार कर रही HAL में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी Social Media
व्यापार

भारत सरकार कर रही HAL में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज भारत किसी मामले में किसी देश से पीछे नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत सरकार हर दिन नए फैसले ले रही हैं। समय-समय पर कई बड़े कदम उठती आई है। इन फैसलों के तहत कई बार सरकार हिस्सेदारी बेचने जैसे कदम भी उठाती रही है। वहीँ, अब भारत सरकार एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।

भारत सरकार बेचेगी हिस्सेदारी :

दरअसल, भारत सरकार ने एक योजना तैयार की है। इस योजना के तहत भारत सरकार एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से कुल 3.5% की हिस्सेदारी बेच सकती है। बता दें, 3.5% की हिस्सेदारी 11,703,563 शेयर के बराबर बताई जा रही है। सरकार ने इस हिस्सेदारी के लिए फ्लोर प्राइस 2,450 रुपए तय किया है। यह कीमत वर्तमान समय की बाजार कीमत से 6.6% कम बताई जा रही है। खबरों की मानें तो, इस हिस्सेदारी से सरकार को 2867 करोड़ रुपए की रकम मिलेगी। इस बारे में जानकारी सरकार ने रेगुलेटरी फाइलिंग में भी दी थी।

रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार :

रेगुलेटरी फाइलिंग से सामने आई जानकारी के अनुसार, नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए ऑफर फॉर सेल 23 मार्च और रिटेल के लिए 24 मार्च को खुलेगा। जानकारी के लिए बता दें, एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का विनिवेश (Disinvestment) साल 2018 में शुरु हुआ था। जबकि, इस लिस्टेड कंपनी में सरकार की वर्तमान में समय में हिस्सेदारी 75.15% है। याद दिला दें कि, हाल ही में HAL ने मार्केट में अपना IPO भी जारी किया था। जिससे भारत सरकार की HAL में हिस्सेदारी 100% से घटकर 89.97% पर आ गई थी। हिस्सेदारी घटने से सरकार को लगभग 4,229 करोड़ रुपए हासिल हुए थे।

कंपनी की शुरुआत :

बता दें, एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की शुरुआत 23 दिसंबर 1940 में सेठ वालचंद हीराचंद ने एक अमेरिकी विमानन विशेषज्ञ विलियम डगलस पावले की मदद से की थी। वर्तमान में इसका हेडक्वार्टर बैंगलोर में है। इस कंपनी की गिनती दुनियाभर के सबसे पुराने और सबसे बड़े एयरोस्पेस और डिफेंस मैन्युफैक्चर्स में की जाती है। इतना ही नहीं आपको जानकार हैरानी होगी कि, इंडियन एयरफोर्स के दो-तिहाई वर्कहॉर्स विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित हैं। इसके अलावा हल्का लड़ाकू विमान (LCA) तेजस भी इसी कंपनी ने बनाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT