Charge on Incoming Calls
Charge on Incoming Calls giphy.com
व्यापार

अगर खत्म हो जाये मुफ्त इनकमिंग कॉल, तो क्या होगा ?

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • अगर खत्म हो जाये मुफ्त इनकमिंग कॉल ?

  • हर कॉल हो जाएगी रोमिंग कॉल

  • शायद आपको याद हो 'रोमिंग कॉल' नाम का कोई वर्ड

  • कंपनियों ने लागू की टैरिफ प्लांस की नई दरें

राज एक्सप्रेस। आज के इस दौर में जब कुछ सालों से डाटा और कॉलिंग बहुत ही कम कीमत में मिलती आरही हैं, ऐसे में अगर कॉल रिसीव करने के लिए भी पैसे देने पड़ें अर्थात इनकमिंग कॉल पर भी चार्ज लगने लगें तो क्या होगा ? तो चलिए इस पर ही बात करते हैं। आप हमें कमेंट द्वारा जरूर बतायें कि, इस मामले में आपका क्या कहना है ?

हर कॉल हो जाएगी रोमिंग कॉल :

दरअसल लगातार घाटे में चल रही सभी टेलिकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों ने अपने सभी टैरिफ प्लांस की नई दरें लागू कर दी हैं, जो पहले की कीमतों से 50% तक अधिक हैं। इन कीमतों के बढ़ने से ग्राहकों के खर्च में डेढ़ गुना तक इजाफा हो जाएगा और लोगों का खर्चा डाटा प्लान्स पर ज्यादा होगा। वहीं अब ऐसी खबरें आरही हैं कि, कंपनियां इनकमिंग कॉल पर चार्ज लगाना शुरू करने वाली हैं। यदि ऐसा होता है तो, हर एक कॉल रोमिंग कॉल में बदल जाएगी।

क्या होती है 'रोमिंग कॉल' :

शायद आपको 'रोमिंग कॉल' नाम का कोई वर्ड याद हो, क्योंकि जब से डाटा और कॉलिंग प्राइस कम हुए थे तब से रोमिंग कॉल के चार्ज लगने ही बंद हो गए थे। जानकारी के लिए बता दें, रोमिंग कॉल एक ऐसी कॉल होती है जो, आपके फोन पर अपने राज्य से बाहर जाने पर लगती है। जैसे यदि आप भोपाल के रहने वाले हैं और आपकी सिम मध्यप्रदेश की है और आप दिल्ली जा रहे हैं और वहां जाकर यदि आप कोई कॉल अटैंड करते हैं अर्थात कोई आपको फोन करता है तो, यह एक रोमिंग कॉल कहलाएगी। क्योंकि आप दूसरे सर्कल में आ चुके होते हैं। आज से कुछ ही साल पहले ऐसी कॉल पर भी चार्ज लगता था।

लगेगा इतना चार्ज :

कंपनी जो चार्ज लगायेगी यह एक फेयर यूजेज पॉलिसी (FUP) के अंतर्गत आएगा। कंपनियां दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर ग्राहकों से 6 पैसे प्रति मिनट वसूलेगी। इस मामले में विश्लेषकों का कहना है कि, यह तो मात्र शुरुआत है आने वाले कुछ ही समय में फ्री कॉल्स का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। इतना ही नहीं आने वाली दो-तीन तिमाहियों में कंपनियां शायद नुकसान से भी बाहर आ जायें। यदि ऐसा होता है तो, हर व्यक्ति के कॉल आने पर ऐसे एक्सप्रेसशन रहेंगे, वो सोचेगा कॉल अटैंड किया जाए या नहीं।

इनकमिंग कॉल पर रहेंगे ऐसे एक्सप्रेसशन

मुख्य शोधकर्ता का कहना :

SBI कैपिटल सिक्योरिटीज के मुख्य शोधकर्ता राजीव शर्मा ने कहा कि, "पहले जियो ने अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर IUC चार्ज के तहत 6 पैसे प्रति मिनट वसूलना शुरू किया और अब वोडा, आइडिया व एयरटेल भी FUP लगाने की तैयारी में हैं। जल्द ही वाइस कॉल की कीमतें फिर से पूरी तरह वापस आ गई हैं। यह फिलहाल शून्य तक नहीं जा सकती, क्योंकि कंपनियां इसके लिए FUP और ऑफ नेट का इस्तेमाल करती हैं। संभव है कि, दूरसंचार कंपनियां अगले 6-9 महीने में अपने नेटवर्क पर भी कॉलिंग शुल्क वसूलने लगें और मुफ्त इनकमिंग कॉल का दौर पूरी तरह खत्म हो जाए।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT