jukarberg and Alon Musk
jukarberg and Alon Musk  Raj Express
व्यापार

चैटजीपीटी को 60 दिन, ऊबर को 70 माह, थ्रेड्स ऐप ने रिकॉर्ड 5 दिनों में ही बना डाली 100 मिलियन यूजर्स तक पहुंच

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा मेटा का लक्ष्य ट्विटर को रिप्लेस करना नहीं

  • थ्रेड्स का विस्तार आश्चर्यजनक, चिंता में पड़े ट्वीटर के मालिक एलन मस्क

  • थ्रेड्स को यूरोपीय यूनियन के निजी जानकारियों से जुड़े कानूनों से निपटना होगा

  • इन्हीं कानूनों की वजह से यूरोपीय यूनियन में अब तक लांच नहीं किया गया थ्रेड्स

राज एक्सप्रेस । मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के अनुसार हाल ही लॉन्च किए गए ट्विटर जैसे माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफार्म थ्रेड्स ने रिकॉर्ड पांच दिनों में ही 100 मिलियन साइन-अप का अहम रिकार्ड बना डाला है। यह कोई साधारण उपलब्धि नहीं है। इसे हासिल करने में चैट जीपीटी को 60 दिन का समय लगा था, जबकि ऊबर को 70 माह बाद 100 मिलियन यूजर्स हासिल हुए थे। यह कोई आसान आंकड़ा नहीं है। चैट जीपीटी को 100 मिलियन यूजर्स तक पहुंचने में दो महीने का समय लगा था। जबकि लोकप्रिय वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक ने इस मील के पत्थर को नौ महीनों में हासिल किया था।

30 माह में 100 मिलियन यूजर्स तक पहुंचा था इंस्टाग्राम

इसी तरह 2010 में लांच होने के बाद इंस्टाग्राम को 100 मिलियन उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने में 30 महीने का समय लगा था। कैब-सेवा प्लेटफॉर्म उबर को यह सम्मानजनक स्कोर हासिल करने में 70 महीने का समय लगा था। थ्रेड्स बुधवार को लॉन्च होने के बाद से यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी का रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। मशहूर हस्तियां, राजनेता और अन्य न्यूज मेकर्स इस प्लेटफॉर्म से जुड़ रहे हैं। जिस बड़ी संख्या में लोग इस माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म से जुड़ रहे हैं, उसने एलोन मस्क के स्वामित्व वाले ट्विटर के लिए पहला गंभीर चुनौती पेश कर दी है।

रिलीज के पहले ही दिन थ्रेड्स ने लोगों का मन मोहा

अपने उपयोगी फीचर्स की वजह से अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन थ्रेड्स ने सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दो घंटे में 2 मिलियन साइन-अप, चार घंटे में 5 मिलियन साइन-अप और सात घंटों में 10 मिलियन यूजर्स के साइनअप की सूचना दी तो किसी को यकीन नहीं आया था। इसके अगले दिन, मार्क जकरबर्ग ने खुलासा किया कि नए ऐप को आज़माने के लिए 30 मिलियन से अधिक लोगों ने साइन अप कर लिया है।

थ्रेड्स के विस्तार की गति बेहद प्रभावशाली

थ्रेड्स ने जिस तेजी से अपना विस्तार किया है, वह वास्तव में बहुत प्रभावशाली है। ध्यान देने की बात यह है कि थ्रेड्स ने यह उपलब्धि उस समय हासिल की है, जब निजता संबंधी कुछ चिंताओं की वजह से इसे यूरोपीय बाजार में अब तक लांच नहीं किया जा सका है। इससे पहले, ओपेनएआई के चैटजीपीटी ने सबसे तेजी से बढ़ते उपभोक्ता उत्पादों में से एक होने का गौरव हासिल किया था, जब उसने 40 दिनों में 10 मिलियन और लगभग दो माह में 100 मिलियन मासिक उपयोगकर्ता हासिल करने में सफलता हासिल की थी।

अब यूजर्स को अपने साथ बनाए रखने की चुनौती

बेहद कम समय में इतनी बड़ी संख्या में यूजर्स जोड़ने का कमाल थ्रेड्स ने कर दिखाया है। अब इतनी ही बड़ी चुनौती है कि इन यूजर्स को अपने साथ बनाए रखा जाए। यूरोपीय संघ के डेटा गोपनीयता कानून को लेकर जारी अनिश्चितताओं की वजह से यूरोप को छोड़कर थ्रेड्स को 100 देशों में ऐप्पल और एंड्रॉइड ऐप स्टोर पर उपलब्ध कराया गया था। उल्लेखनीय है कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा को यूरोप में डेटा गोपनीयता नियमों से संबंधित चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

ईयू में जीडीपीआर की चुनौती से निपटना होगा कठिन

आगामी डिजिटल बाज़ार अधिनियम स्पष्ट रूप से मेटा जैसी कंपनियों को अपने प्लेटफ़ॉर्म पर डेटा के संयोजन से प्रतिबंधित करता है। मेटा का व्यवसाय मॉडल लक्षित विज्ञापनों के लिए व्यक्तिगत डेटा का उपयोग करने के इर्द-गिर्द घूमता है, और चूंकि थ्रेड्स खाते इंस्टाग्राम खातों से जुड़े हुए हैं, ऐसे में यूरोपियन यूनियन (ईयू) के डेटा प्राइवेसी रिजीम (जीडीपीआर) का अनुपालन कराना बड़ी चुनौती साबित होगा।

मेटा द्वारा थ्रेड्स को लॉन्च किए जाने के संबंध में ईयू के उद्योग आयुक्त थिएरी ब्रेटन ने कानून का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए मेटा के प्रयासों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने के लिए समय निकालना एक समझदारी भरा तरीका है और इस समस्या के समाधान के लिए एक से अधिक समाधान उपलब्ध हैं।

ट्विटर को रिप्लेस करना थ्रेड्स का मकसद नहींः एडम मोसेरी

थ्रेड्स काफी हद तक ट्विटर से मिलता-जुलता है, जैसा कि कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर है, जो हाल ही में मस्क की सेवा के प्रबंधन से असंतोष के बीच अस्तित्व में आए हैं। ऐप 500 अक्षरों तक की पोस्ट की अनुमति देता है और 5 मिनट तक के लिंक, फोटो और वीडियो को सपोर्ट करता है। हालांकि, इसमें वर्तमान में डायरेक्ट मैसेजिंग, डेस्कटॉप संस्करण, हैशटैग और कीवर्ड खोज फ़ंक्शन जैसी सुविधाओं का अभाव है। हालाँकि, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा मेटा का लक्ष्य ट्विटर को रिप्लेस करना नहीं है। थ्रेड्स तुलनात्मक रूप से हल्के विषयों खेल, संगीत, फैशन और डिजाइन जैसे विषयों पर फोकस करता है। मोसेरी ने स्वीकार किया कि आनलाइन सार्वजनिक चर्चा के लिए अनुकूल विकल्प के रूप में पेश किया गया ऐप पर अंततः राजनीति और हार्ड न्यूज अपनी जगह बना ही लेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT