Citroen की नई पहल, ग्राहक के घर तक करेगी C5 एयरक्रॉस SUV की सप्लाई
Citroen की नई पहल, ग्राहक के घर तक करेगी C5 एयरक्रॉस SUV की सप्लाई Social Media
व्यापार

Citroen की नई पहल, ग्राहक के घर तक करेगी C5 एयरक्रॉस SUV की सप्लाई

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडरस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हो रहा है और न किसी वाहन की बिक्री हो रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ गई हैं। खुद को पटरी पर लाने के लिए कंपनियां अपनी नई कारें लांच कर रही हैं या अन्य कोई और तरीका अपना रही है। इसी कड़ी मेंस्टेलैंटिस समूह की कंपनी सिट्रोन इंडिया (Citroen) ने अपने वाहन की सप्लाई सीधे ग्राहक के घर तक करने का ऐलान किया है। इस प्रकार कंपनी नई पहल करने जा रही है।

Citroen की नई पहल :

दरअसल, मेंस्टेलैंटिस समूह की कंपनी सिट्रोन इंडिया (Citroen) ने अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, 'कंपनी अपने पहले वाहन मॉडल C5 एयरक्रॉस की स्पलाई कारखाने से सीधे ग्राहक के घर तक करेगी।' कंपनी नई पहली SUV की बिक्री के लिए ऑनलाइंग बुकिंग शुरू कर दी है। बता दें, इससे पहले आजतक किसी कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कारखाने से सीधा गाड़ी ग्राहक के घर पहुंचाने जैसी कोई सुविधा पेश नहीं की है। इस तरह की सुविधा देने वाली यह पहली कंपनी है।

Citroen के शोरूम :

बताते चलें, वर्तमान समय में Citroen कंपनी के पूरे भारत में बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली, कोच्चि और गुरुग्राम में शोरूम मौजूद हैं। हालांकि, कंपनी अपनी SUV की बिक्री इन शहरों से बाहर भी करेगी। उसके लिए कंपनी ने ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की है। बुकिंग होने के बाद कंपनी देशभर के पचास शहरों में ग्राहकों के घर तक अपनी SUV की सप्लाई शुरू की है।

Citroen इंडिया ब्रांड के प्रमुख ने बताया :

Citroen इंडिया ब्रांड के प्रमुख सौरभ वत्स ने बताया है कि, ‘‘गाड़ी की घर पर डिलिवरी की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। हमने अबतक सूरत और चंडीगढ़ में अपनी गाड़ियों की डिलिवरी की है तथा और गाड़ियों की डिलिवरी की जा रही हैं। Citroen आरामदायक अनुभव प्रदान करने पर विश्वास रखती है।

जानकारी के लिए बता दें कि, Citroen कंपनी का निर्माण दो वैश्विक वाहन कंपनियों FCA और PSA समूह के विलय के बाद हुआ था। यानि यह कहना कि, Citroen कंपनी इन दोनों कंपनियों का एक समूह है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT