येज्डी मोटरसाइकिल का आधिकारिक टीजन
येज्डी मोटरसाइकिल का आधिकारिक टीजन Social Media
व्यापार

Classic Legends ने लांच किया नई येज्डी मोटरसाइकिल का आधिकारिक टीजर

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण पिछले साल कुछ महीनों के लिए ऑटोमोबाइल इंडरस्ट्री पूरी तरह से थम सी गई थी। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हो रहा है और न किसी वाहन की बिक्री हो रही थी, लेकिन साल के अंत तक धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ गई हैं। खुद को पटरी पर लाने के लिए कंपनियों ने वाहन लांच करने की जो रफ़्तार पकड़ी है वो अब तक नहीं थम रही है। कंपनियों ने लगातार वाहन लांच किए हैं। इसी कड़ी में भारत की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra का मालिकाना हक रखने वाली टू-व्हीलर निर्माता क्लासिक लेजेंड्स (Classic Legends) ने अपनी नई येज्डी मोटरसाइकिल का आधिकारिक टीजर लांच कर दिया है।

Classic Legends नई बाइक का टीजर किया लांच :

दरअसल, Mahindra कंपनी के मालिकाना हक वाली टू-व्हीलर निर्माता Classic Legends ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नई येज्डी मोटरसाइकिल का आधिकारिक टीजन शेयर किया है। साथ ही जानकारी देते हुए बताया है कि, कंपनी इसे भारत में 13 जनवरी 2022 को लांच करेगी। इस बाइक के साथ कंपनी नए मोटरसाइकिल ब्रांड की वापसी करेगी। बता दें, कंपनी इसी ब्रांड के तहत तीन नई मोटरसाइकिल लांच कर सकती है। साथ ही यह बाइक कई खास फीचर के साथ काफी दमदार होने वाली है।

टीजर वीडियो में क्या है ?

कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर वीडियो में येज्डी मोटरसाइकिल (Yezdi Motorcycle) बीच पर चलती नजर आ रही है। हालांकि, इस टीजर से बाइक से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी द्वारा दिखाई गई आधिकारिक झलक में वायर स्पोक वाले व्हील्स और दो एग्ज्हॉस्ट दिखाई दे रहे हैं। इसे एक एडवेंचर मोटरसाइकिल का दर्जा दिया जा सकता है।

एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी सभी बाइक्स :

कंपनी द्वारा दी गई जानकरी के अनुसार, इनमे से एक एक बाइक एडचेंचर स्टाइल वाला मॉडल हो सकती है, यदि कम्पनी ऐसा करती है तो, बाकी की दो बाइक्स रोड्सटर और स्क्रैंबलर होंगी। हालांकि, ये तीनों बाइक्स एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी और इन सभी को जावा पेराक से लिया गया 334CC का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। इन बाइक्स का इंजन जावा पेराक वाले इंजन से मिलता जुलता हो सकता है। ऐसे में तीनों बाइक्स में लगा इंजन 30 bhp पॉवर और 32.74 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। कीमत को बजट में रखने के मकसद से नई बाइक के साथ कई सारे पुर्जे ब्रांड की बाकी मोटरसाइकिल के ही रख सकती है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

1960 में हुई थी शुरुआत :

बताते चलें, एक इरानी परिवार ने जावा ब्रांड की शुरुआत साल 1960 में की थी। वहीं, कंपनी एक बार फिर इसकी बाप्सी करने वाली है। भारत में येज्डी मोटरसाइकिल की एंट्री इन्ही बाइक्स के आधार पर साल 1973 में हुई थी। इसके बाद Classic Legends ने पुरानी यादें ताजा करने के लिए येज्डी ब्रांड पर बड़ा निवेश करने का मन बनाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT