क्लबहाउस के करीब 13 लाख यूजर्स का प्राइवेट डाटा लीक
क्लबहाउस के करीब 13 लाख यूजर्स का प्राइवेट डाटा लीक  Kavita Singh Rathore - RE
व्यापार

क्लबहाउस के करीब 13 लाख यूजर्स का प्राइवेट डाटा लीक

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कई बार लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं, लेकिन इस बात से अनजान रहते हैं कि, उनका डाटा भी चोरी हो सकता है ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें पता चला है कि, क्लबहाउस से कई यूजर्स का डाटा लीक हो गया है। बताते चलें, इससे पहले Facebook और LinkedIn यूजर्स भी डाटा लीक के शिकार हो चुके हैं। फिलहाल क्लबहाउस से जुड़ी डाटा लीक होने की जानकारी एक रिपोर्ट से सामने आई है।

रिपोर्ट के अनुसार :

बताते चलें, पूरी दुनियाभर में पहले भी कई बार डाटा लीक होने से जुड़ी खबरें सामने आई हैं। वहीं, अब क्लबहाउस का डाटा लीक हो गया है। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, इस लीक हुए डाटा के तहत ‘ऑडियो-ओनली’ एप्लीकेशन क्लबहाउस के करीब 13 लाख यूजर्स का प्राइवेट डाटा और उनसे जुड़ी खास जानकारियां लीक हो गई हैं। यह जानकारियां एक लोकप्रिय हैकर फोरम तक पहुंच गई हैं। जानकारी के आधार पर बताया गया है कि, इस लीक हुए डाटा में लोगों के नाम, सोशल मीडिया प्रोफाइल, यूजर आईडी, फोटो यूआरएल, ट्विटर-इंस्टाग्राम हैंडल, फॉलोअरों की संख्या, अकाउंट बनाने की तारीख जैसी अन्य कई जानकारी शामिल हैं।

साइबर न्यूज की रिपोर्ट :

वहीं, इस मामले में शनिवार को एक साइबर न्यूज की रिपोर्ट सामने आई थी। उसके अनुसार, 'साइबर अपराधी क्लबहाउस के इन लाखों यूजर्स के लीक हुए एसक्यूएल डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। वे इसके जरिए फिशिंग या अन्य प्रकार के सोशल इंजीनियरिंग हमले कर लोगों को निशाना बना सकते हैं। साथ ही यूजर्स की क्लबहाउस पहचान चोरी करने समेत पासवर्ड भी बदलने की कोशिश की जा सकती है। गौरतलब है कि, क्लबहाउस ऐप अप्रैल 2020 में लॉन्च हुआ था। इसके बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का ऑडियो वायरल होने के बाद हाल ही में ऐप काफी चर्चा में रही थी।

जानकारों का कहना :

जानकारों का कहना है कि, 'लीक डाटा में कानूनी दस्तावेजों या क्रेडिट कार्ड जैसी संवेदनशील जानकारी शामिल नहीं है। इसमें से ज्यादातर डाटा पहले से ही सार्वजनिक प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT