CM अरविंद केजरीवाल की भारतीय करेंसी को लेकर केंद्र से अहम अपील
CM अरविंद केजरीवाल की भारतीय करेंसी को लेकर केंद्र से अहम अपील Social Media
व्यापार

CM अरविंद केजरीवाल की भारतीय करेंसी को लेकर केंद्र से अहम अपील, ऐसे हों भारत के नोट

Kavita Singh Rathore

दिल्ली, भारत। हाल ही में देश में दिवाली का त्यौहार मनाया गया, इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा होती है और धन की देवी भी माता लक्ष्मी जी को ही माना जाता है। इसी तर्क के चलते आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार से भारत की नोटों वाली करेंसी को लेकर अहम अपील की है।

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की अपील :

दरअसल, आज बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक प्रेस वार्ता में शामिल हुए। वहां उन्होंने भारतीय करेंसी में हल्का फुल्का बदलाव करने की मांग की है। उन्होंने अपनी इस मांग को लेकर सरकार से अपील भी की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपील करते हुए कहा कि, 'हम सब चाहते हैं कि, भारत विकसित देश बने और भारत अमीर देश बने हम सब चाहते हैं कि हर भारतवासी भारत का हर परिवार अमीर परिवार बने। इसके लिए बहुत सारे कदम उठाने की जरूरत है। हम देखते हैं कि जो लोग भी व्यापार करते हैं वह अपने यहां लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति लगाकर रखते हैं, ऐसे में मेरी केंद्र सरकार से अपील है, प्रधानमंत्री से अपील है कि, हमारी करेंसी पर जो गांधी जी की तस्वीर है वहीं रहनी चाहिए, लेकिन उसके साथ साथ करेंसी पर दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर भारतीय करेंसी पर लगाई जाए।'

एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ...

बताते चलें, आज बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए आगे कहा कि, 'अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश जी की फोटो होगी तो, इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। लक्ष्मी जी को समृद्धि की देवी माना गया है और गणेश जी सभी विघ्न को दूर करते हैं, इसलिए उन दोनों की तस्वीर उन पर लगनी चाहिए। हम सारे नोट बदलने की बात नहीं कर रहे, लेकिन जो नए नोट छपते हैं उन पर यह शुरुआत की जा सकती है। धीरे-धीरे करते-करते सरकुलेशन में नए नोट आ जाएंगे। इंडोनेशिया एक मुस्लिम कंट्री है वहां पर 85% से ज्यादा वहां मुस्लिम है और 2% से कम हिंदू हैं, लेकिन उन्होंने भी अपने नोट के ऊपर गणेश जी की फोटो छापी हुई है तो मैं समझता हूं कि यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है जो केंद्र सरकार को उठाना चाहिए।

आज भी विकासशील देश है और...

इस प्रेस वार्ता में CM केजरीवाल ने कहा कि, 'हमको बड़ी संख्या में स्कूल खोलने हैं अस्पताल बनाने हैं बहुत बड़े स्तर पर सड़कों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को तैयार करना है, लेकिन एफर्ट्स फलीभूत होते हैं जब देवी देवताओं का आशीर्वाद होता है। हमको बड़ी संख्या में स्कूल खोलने हैं अस्पताल बनाने हैं बहुत बड़े स्तर पर सड़कों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को तैयार करना है, लेकिन एफर्ट्स फलीभूत होते हैं जब देवी देवताओं का आशीर्वाद होता है। परसों दिवाली थी दिवाली पर हम सब लोगों ने श्री गणेश और श्री लक्ष्मी जी का पूजन किया। हम सब ने भगवान से सुख शांति की प्रार्थना की और अपने अपने परिवार के लिए देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। हम सब देख रहे हैं कि, हमारी अर्थव्यवस्था बहुत नाजुक दौर से गुजर रही है, हम देख रहे हैं कि डॉलर के मुकाबले रुपया दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा है। यह सब की मार आम आदमी को भुगतनी पड़ती है। ऐसा क्यों है कि, 75 साल आजादी को हो गए लेकिन देश आज भी विकासशील देश है और गरीब देश माना जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT