Cryptocurrency को लेकर CoinSwitch Kuber और WazirX का बड़ा फैसला
Cryptocurrency को लेकर CoinSwitch Kuber और WazirX का बड़ा फैसला  Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Cryptocurrency को लेकर CoinSwitch Kuber और WazirX का बड़ा फैसला

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एक ऐसी करेंसी है, जो ज्यादातर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। इसको लेकर कई नियम निर्धारित किए गए हैं। क्योंकि, कई देशों में इसे इल्लीगल माना जाता है। इसको लेकर कई बार धोखाधड़ी की शिकायतें भी सुनने मिलती हैं। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए अब भारत में बड़े क्रिप्‍टोकरंसी एक्‍सचेंजों CoinSwitch Kuber और WazirX ने एक बड़ा फैसला लिया है। जो क्रिप्‍टोकरंसी में खरीदने से जुड़ा है।

NPCI ने किया UPI भुगतान बंद :

दरअसल, आज भारत में UPI का बहुत चलन है। अब तक भारत में क्रिप्‍टोकरंसी की खरीद भी UPI के माध्यम से हो जाती थी, लेकिन अब बड़े क्रिप्‍टोकरंसी एक्‍सचेंजों CoinSwitch Kuber और WazirX ने एक बड़ा फैसला लेते हुए भारत में UPI के माध्यम से क्रिप्‍टोकरंसी की खरीद पर रोक लगा दी है। यानि अब कोई भी UPI के माध्यम से क्रिप्‍टोकरंसी नहीं खरीद सकेगा। इस मामले की जानकारी देने के लिए कुछ दिन पहले National Payments Corporation of India (NPCI) ने बयान जारी किया था।

NPCI का बयान :

National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा जारी किए बयान में कहा गया था कि, 'Cryptocurrency में UPI पेमेंट के जरिए निवेश की उसे जानकारी नहीं है। RBI ने भी क्रिप्‍टोकरंसी पर प्रतिबंध की बात कही है। दूसरी तरफ सरकार ने इस बजट में क्रिप्‍टोकरंसी से होने वाली आय पर टैक्‍स लगा दिया है।' इस बयान के बाद आज यानी बुधवार से ही CoinSwitch ऐप ने भी यूजर्स के लिए UPI भुगतान की सुविधा भी रोक दी है।

WazirX का ट्वीट :

वहीं WazirX ने ट्वीट कर कहा है कि, 'UPI उपलब्‍ध नहीं है। यह सुविधा दोबारा कब शुरू होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी जा सकती।' इस ट्वीट पर Twitter के एक यूजर ने CoinSwitch से क्‍वेरी पपर सवाल करते हुए पूछा कि, 'आपने रुपये में जमा को बिना किसी पूर्व जानकारी के रोक दिया है। इतना बता दें कि यह कब तक बंद रहेगी।' हालांकि, इसके रिप्लाय में WazirX की तरफ से कोई उत्तर नहीं मिला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT