क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने किया स्पिनी में निवेश
क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने किया स्पिनी में निवेश Social Media
व्यापार

क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने किया स्पिनी में निवेश

News Agency

मुंबई। सैकेंड हैंड कारों के लिए अग्रणी फुल स्टैक ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन रीटेल प्लेटफॉर्म स्पिनी ने भारतीय खेल जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ साझेदारी की है। सचिन कंपनी के सामरिक निवेशक और मुख्य ब्रांड एंडॉर्सर हैं। मास्टर ब्लास्टर के साथ यह साझेदारी स्पिनी की यात्रा में एक और अध्याय है, जो युवा भारतीयों के लिए कार की खरीद-बिक्री के अनुभव को आसान बनाकर उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सचिन तेंदुलकर को लगातार सबसे ज्यादा इंटेग्रिटी के साथ सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स देने के लिए जाना जाता रहा है। इन्हीं मूल्यों के साथ युवा भारतीयों को प्रेरित करने के प्रयास में स्पिनी ने यूनिवर्सल रोल मॉडल को चुना है, जो अपने परफोर्मेन्स, प्रत्यास्थता और निरंतर सुधार के लिए दुनिया भर में विख्यात हैं।

सचिन ने इस साझेदारी के बारे में कहा, '' हमारा देश युवा हो रहा है और हमारी महत्वाकांक्षाएं बड़ी होती जा रही हैं। आज के उद्यमी ऐसे समाधान बनाते हैं जो इन महत्वाकांक्षाओं को पूरा कर सकें। स्पिनी के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। एक ऐसी टीम जो सही तरीके से आधुनिक समाधानों का निर्माण करती है। टीम ने अपने कारोबार में उत्कृष्टता को हासिल करने के लिए भरोसे, पारदर्शिता और अखंडता जैसे मूल्यों को अपनाया है। अब मैं भी इस परिवार का हिस्सा हूं और उम्मीद करता हूं कि एक साथ मिलकर हम हर दिन पहले से और बेहतर करेंगे।"

स्क्वैड स्पिनी के कैप्टन और निवेशक के रूप में सचिन तेंदुलकर का स्वागत करते हुए स्पिनी के संस्थापक और सीईओ नीरज सिंह ने कहा, '' सचिन का जीवन और उनकी यात्रा दृढ़ संकल्प और पक्के इरादे के साथ चुनौतियों का सामना करने की क्षमता को दर्शाती है। हम भी अपने हर काम में इन्हीं क्षमताओं को शामिल करना चाहते हैं, स्पिनी सही मायनों में उपभोक्ताओं को वास्तविक समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर है। हम स्क्वैड स्पिनी के नए कैप्टन सचिन रमेश तेंदुलकर को पूरी गर्मजोशी से स्वागत करते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT