Dabur india-Badshah Masala Deal
Dabur india-Badshah Masala Deal  Social Media
व्यापार

Dabur India और Badshah Masala के बीच डील फाइनल, बाकी हिस्सेदारी अगले 5 सालों में हासिल करेगी कंपनी

Kavita Singh Rathore

Dabur-Badshah Masala Deal : पिछले कुछ समय में कई बड़ी से बड़ी और कई छोटी से छोटी कंपनियों के बीच डील हुई है। क्योंकि, जब भी कोई कंपनी कोई योजना बनाती है, तो उसे कई बार अपनी योजना को पूरा करने के लिए किसी अन्य कंपनी के साथ की जरूरत होती है। ऐसे में वो कंपनी दूसरी कंपनी का अधिग्रहण कर दूसरी कंपनी का साथ हासिल कर अपनी योजना अमल में लाती है। पिछले कुछ समय में कई कंपनियों ने अधिग्रहण किये हैं। वहीँ, अब कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (FMCG) बनाने वाली कंपनी डाबर (Dabur India) और किचन में इस्तेमाल होने वाले मसाले बनने वाली कंपनी बादशाह मसाला (Badshah Masala) के बीच डील होने की खबर सामने आई है।

Dabur और Badshah Masala की डील हुई पूरी :

दरअसल, बीते कुछ समय में हुई कई बिजनेस डीलों के बाद अब कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (FMCG) बनाने वाली कंपनी डाबर (Dabur India) ने भी डील साइन कर बादशाह मसाला (Badshah Masala) में हिस्सेदारी हासिल कर ली है। बता दें, कंपनी ने इस मामले में जानकारी सितंबर तिमाही के जारी रिजल्ट के साथ ही दी थी। वहीं, अब Dabur कंपनी द्वारा बादशाह मसाला कंपनी में 51% की हिस्सेदारी हासिल कर ली गई है। दोनों कंपनियों की यह डील कुल 587.52 करोड़ रुपये में हुई है। इस मामले में दोनों कंपनी की तरफ से एक ज्वाइंट बयान सामने आया है। बताते चलें, दोनों कंपनियों की इस डील पूरी होने से डाबर इंडिया को बादशाह मसाला का मालिकाना हक मिल गया है।

कंपनी का ज्वाइंट बयान :

दोनों कंपनियों द्वारा दिए गए ज्वाइंट बयान में कहा गया है कि, 'डाबर ने बादशाह मसाला प्राइवेट लिमिटेड की 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पक्के एग्रिमेंट पर साइन किए हैं। बादशाह मसाला पिसे हुए मसालों, मिक्स मसालों और अन्य खाद्य प्रोडक्ट्स बनाकर बेचती है और निर्यात भी करती है।' जबकि, डाबर इंडिय कंपनी द्वारा शेयर बाजार को जानकारी दी है कि, 'यह अधिग्रहण फूड सेक्टर की नई कैटेगरीज में प्रवेश करने के कंपनी के रणनीतिक इरादे के अनुरूप है। 51% इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 587.52 करोड़ रुपये में डील हुई है।'

डील से कंपनी का इरादा :

खबरों की मानें तो, बादशाह मसाला ने इस डील की कीमत 1,152 करोड़ रुपये तय की थी। खबर तो यह भी है कि, कंपनी बाकी बची 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण अगले पांच साल बाद करेगी और इस डील को लेकर डाबर इंडिया का इरादा आने वाले तीन साल में अपने फूड बिजनेस को 500 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT