Delhi AIIMS will Phase III trial of 'Covaxin' vaccine
Delhi AIIMS will Phase III trial of 'Covaxin' vaccine Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

दिल्ली: AIIMS जल्द शुरू करेगा 'Covaxin' वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जहां, कई देश कोरोना की वैक्सीन तैयार करने में तेजी से जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ इसी रेस में भारत भी एड़ी छोटी का जोर लगा रहा है। हाल ही में भारत से भी 'Covaxin' कोरोना वैक्सीन तैयार करने की खबर सामने आई थी। जुलाई में भारत द्वारा इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरु किया गया था। ह्यूमन ट्रायल के पहले चरण में दिल्ली AIIMS को काफी संतोषजनक परिणाम देखने को मिले थे। जिसके बाद अब 'अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान' (AIIMS) जल्द ही तीसरे चरण का नैदानिक परीक्षण शुरू कर सकता है।

'Covaxin' वैक्सीन का तीसरे चरण का नैदानिक परीक्षण :

दरअसल, भारत द्वारा हाल ही में भारत निर्मित 'Covaxin' कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल का पहला चरण शुरू किया गया था। जिसमें भारत को काफी संतोषजनक परिणाम देखने को मिले थे। वहीं, अब इस वैक्सीन का तीसरे चरण का नैदानिक परीक्षण शुरू करने के लिए AIIMS ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए AIIMS इस 'Covaxin' वैक्सीन को संस्थान की 'आचार समिति' के सामने पेश किया सकता है। हालांकि, भारत बायोटेक को DCGI द्वारा वैक्सीन के तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षण की अनुमति मिल चुकी है।

परीक्षण करने वाले केंद्रों में दिल्ली AIIMS भी शामिल :

बताते चलें, पूरे भारत में कोरोना की वैक्सीन का परीक्षण करने वाले केंद्रों में दिल्ली AIIMS भी शामिल है। बता दें, 'Covaxin' कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल 12 शहरों के अलग-अलग अस्पतालों में 17 जुलाई से PGI रोहतक से शुरू किया गया था। तीसरे चरण का नैदानिक परीक्षण शुरू करने की अनुमति के लिए AIIMS अगले सप्ताह की शुरुआत में 'Covaxin' को संस्थान की 'आचार समिति' के सामने पेश कर सकता है।

आचार समिति' में कुल सदस्य :

भारत में निर्मित 'Covaxin' वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा तैयार किया गया है। खबरों की मानें तो, किसी भी स्वीकृत स्थलों पर वैक्सीन के परीक्षण शुरू करने के लिए संस्थान को 'आचार समिति' से मंजूरी लेना अनिवार्य है। AIIMS की 'आचार समिति' में कुल 15 सदस्य हैं और इससे आवश्यक मंजूरी मिलने में लगभग 10-14 दिन लग सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT