Delhi High Court dismisses Mehul Chokss Netflix petition
Delhi High Court dismisses Mehul Chokss Netflix petition Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

दिल्ली हाई कोर्ट ने ख़ारिज की मेहुल चोकसी की Netflix वाली याचिका

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी को भारत में भगोड़ा घोषित करने के बाद से उस पर केस चल रहा है। बीते दिनों भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज 'बैड बॉय बिलियनेयर्स' को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसे शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया है। बता दें, 'बैड बॉय बिलियनेयर्स' वेब सीरीज भारत में 2 सितंबर को रिलीज की जाएगी।

मेहुल चोकसी की याचिका :

दरअसल, मेहुल चोकसी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कई मांग की थी कि, नेटफ्लिक्स पर 2 सितंबर को रिलीज होने वाली डॉक्यूमेंट्री 'बैड बॉय बिलियनेयर्स' की प्री-स्क्रीनिंग की जाए। साथ ही इस डॉक्यूमेंट्री को रिलीज करने की भी मांग की गई थी। परंतु, दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को यह याचिका खारिज कर दी है। बताते चलें, इस मामले पर बुधवार को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई के दौरान Netflix (नेटफ्लिक्स) ने हाई कोर्ट से जवाब में कहा था,

'क्या वह ‘बैड ब्वॉय बिल्यनेर्स’ वेब सीरीज की रिलीज से पहले भगोड़े मेहुल चोकसी को उपलब्ध करा सकता है।"
Netflix

जस्टिस का कहना :

जस्टिस नवीन चावला ने नेटफ्लिक्स के वकील से कहा था कि, "Netflix गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चोकसी को 'बैड बॉय बिलियनेयर्स' बेव सीरीज को रिलीज से पहले देखने के लिए (‘प्री-स्क्रीनिंग’) उपलब्ध कराने पर विचार करे। साथ ही चल रहे इस विवाद को ख़त्म करें।"

मेहुल चौकसी के वक्ता का कहना :

हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान मेहुल चोकसी का नेतृत्व कर रहे वक्ता विजय अग्रवाल ने इस वेब सीरीज की रिलीज को टालने का अनुरोध करते हुए कहा है कि, "उन्होंने इस वेब सीरीज का ट्रेलर देखा है और पूरी दुनिया से इस बारे में उन्हें कॉल आ रहे हैं जिनमें यह पूछा जा रहा है कि क्या वह इस वृत्तचित्र का हिस्सा हैं।" उन्होंने आगे कहा कि, "ट्रेलर में दिख रहा एक व्यक्ति पवन सी लाल नाम का व्यक्ति है जिन्होंने ‘फ्लाव्ड:द राइज एंड फॉल ऑफ इंडियाज डायमंड मोगुल नीरव मोदी’ लिखी थी।"

'बैड बॉय बिलियनेयर्स' का विवरण :

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली बेव सीरीज 'बैड बॉय बिलियनेयर्स' में यह बताया गया है कि, यह एक ऐसा वृत्तचित्र है। इसमें भारत के सबसे ज्यादा बदनाम उद्योगपतियों के बारे में बताया गया है , यह उनके लालच, फरेब और भ्रष्टाचार को बयां करने वाली एक कहानी है। इस बेव सीरीज में भगोड़ा घोषित किए गए शराब कारोबारी विजय माल्या, हीरा व्यापारी नीरव मोदी के अलावा सुब्रत रॉय और बी राजू रामलिंग राजू से जुड़े मामलों को भी दिखाया जाएगा।

गौरतलब है कि, पंजाब नेशल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर मेहुल चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी का नाम सामने आया था। मेहुल चोकसी और नीरव मोदी दोनों ही देश छोड़ कर भाग चुके है और दोनों पर ही देश से बहार मुकदमा चल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT