दिल्‍ली में सोमवार से 100% क्षमता के साथ चलेंगी मेट्रो और बसें
दिल्‍ली में सोमवार से 100% क्षमता के साथ चलेंगी मेट्रो और बसें Social Media
व्यापार

दिल्‍ली में सोमवार से 100% क्षमता के साथ चलेंगी मेट्रो और बसें

Author : Kavita Singh Rathore

दिल्ली, भारत। कोरोनावायरस के चलते देश की राजधानी दिल्ली में हुए लॉकडाउन के दौरान काफी समय तक यातायात की सभी सुविधाएं ठप्प पड़ी थीं। इसमें सरकारी बसें, दिल्ली की मेट्रो सेवाएं भी ठप्प रहीं। हालांकि, यह इस दौरान कुछ स्तर पर बसे और मेट्रो चलाई जा रही थीं। वहीं, अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आज अन्य कुछ और छूट देने की बात कही गई। इस दौरान कई रियायतें दी गई हैं। जिसमें दिल्ली मेट्रो और बसों को 100% क्षमता के साथ चलाए जाने की बात कही गई है।

100% क्षमता के साथ चलेंगी मेट्रो और बसें :

दरअसल, भारत में अब कोविड-19 के मामलों में कमी दर्ज की गई है, लेकिन हर दिन अब भी हजारों नए मामले सामने आ ही रहे हैं। हालांकि, कई राज्यों में मामलों की संख्या बहुत ही कम हो गई है। इसी के चलते शनिवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सिर्फ राज्य के मामलों को मद्देनजर रखते हुए कई छूट देने का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के तहत दिल्ली में मेट्रो और बसों को 100% क्षमता के साथ चलाए जाने की अमुनती दे दी गई है। इस मामले में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि, '26 जुलाई की सुबह 5 बजे से मेट्रो और बसें 100% क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दे दी गई है।'

DDMA द्वारा दिए गए निर्देश :

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा शनिवार को जारी किए गए आदेशों के अनुसार, सोमवार यानी 26 जुलाई से दिल्ली में मेट्रो और बसों को 100% क्षमता के साथ चलाया जा सकेगा। इस फैसले के तहत यह भी कहा गया है कि, दिल्ली में सोमवार से चलने वाली मेट्रो और बसों में यात्री सभी सीटों पर बैठ कर यात्रा कर सकेंगे, लेकिन मेट्रो में यात्रियों के खड़े होकर सफर करने पर अब भी पाबंदी जारी रहेगी।

दिल्ली सरकार का प्रस्ताव :

बताते चलें, दिल्ली सरकार द्वारा कई अन्य छूट के लिए DDMA के पास पहले ही प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रस्ताव के मिलने के बाद से DDMA इस पर पिछले कुछ दिनों से विचार कर रहा था। वहीं, अब शनिवार को DDMA ने दिल्ली सरकार का प्रस्ताव मंजूर करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर छूट देने का ऐलान कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT