DGCA  ने एक बार फिर इंटरनेशनल फ्लाइट्स की अगले आदेश तक रद्द
DGCA ने एक बार फिर इंटरनेशनल फ्लाइट्स की अगले आदेश तक रद्द Social Media
व्यापार

DGCA ने एक बार फिर इंटरनेशनल फ्लाइट्स की अगले आदेश तक रद्द

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। दो साल से भी ऊपर हो चला है और पूरी दुनिया में कोरोना का कहर अब भी जारी है। कोरोना से बचाव के लिए भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना से जुड़े सभी नियमों और प्रोटोकॉल का पालन कर रही है। इसी कड़ी में पिछले साल से ही कई देशों ने भारत से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी। वहीं, भारत में भी 23 मार्च 2020 से अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें रद्द हैं। जबकि, अब भारत के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एक बार फिर इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगे प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है।

इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध बढ़ा :

दरअसल, देश में कोरोना का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। भले मामलों में कमी दर्ज की गई हो लेकिन, लगातार मामले सामने आ ही रहे हैं। इन बढ़ते हुए मामलों को मद्देनजर रखते हुए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द करने की अवधि को बढ़ाने का ऐलान किया है। DGCA द्वारा किए गए ऐलान के अनुसार, इन फ्लाइट्स पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। DGCA ने इस मामले में जानकारी देने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मतलब साफ है कि, यदि आप विदेश यात्रा का मन बना रहे हैं तो अभी आपको अपना प्लान कैंसिल करना होगा। जबकि अब तक यह रोक 28 फरवरी तक के लिए ही थी।

कार्गो फ्लाइट्स नहीं होंगी रद्द :

DGCA ने इस मामले में जानकारी देने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि, 'सभी इंटरनेशनल कार्गो उड़ानों, एयर बबल व्यवस्था के तहत जारी उड़ाने और DGCA की ओर से अनुमति प्राप्त उड़ानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।' सीधे शब्दों में कहें तो, कार्गो और अन्य ऐसी सभी फ्लाइट्स भी जारी रहेंगी, जिनके अनुमति प्राप्त है। इनके अलावा वंदे भारत मिशन और ट्रैवल बबल वाली सभी शेड्यूल्ड फ्लाइट भी पहले की तरह ही जारी रहेंगी। बता दें, एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से ही लगभग 45 देशों के के लिए उड़ानें जारी हैं।

DGCA का नोटिफिकेशन :

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने नोटिफिकेशन में कहा, ‘‘सक्षम प्राधिकारी ने भारत से अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन को अगले आदेश तक बढ़ाने का फैसला किया है। यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय मालवाहक उड़ानों तथा डीजीसीए द्वारा विशेष रूप से मंजूरी प्राप्त उड़ानों पर लागू नहीं होगा। सूत्रों की मानें तो रद्द की गई सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 मार्च से फिर से शुरू की जा सकती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT