Air Asia के खिलाफ जुर्माने सहित जारी हुआ कारण बताओ नोटिस
Air Asia के खिलाफ जुर्माने सहित जारी हुआ कारण बताओ नोटिस Social Media
व्यापार

Air Asia के खिलाफ जुर्माने सहित जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ समय से एयरलाइन्स कंपनियों से जुड़ी शिकायतें लगातार सामने आ रही है। ये सभी शिकायतें कुछ गिनी चुनी एयरलाइन कंपनी से ही सामने आई है। कभी फ्लाइट के ख़राब हो जाने की, कभी इमर्जेंसी लैंडिंग की तो कभी फ्लाइट के अंदर का कोई मामला सामने आया है। जिन एयरलाइन से जुड़ी शिकायतें सामने आ रही है। उनमें बड़े स्तर पर Indigo, Go First और Vistara एयरलाइन का नाम शामिल है। वहीं, अब एक मामला 'Air Asia' (एयर एशिया) एयरलाइन से सामने आया है। जिसके चलते डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने Air Asia पर जुर्माना लगाया है।

Air Asia पर लगा जुर्माना :

अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों की जिमीदारी जैसे उनके लिए नियम बनाना, सजा देना और भी उनसे जुड़ी हर एक चीज किसी एक समूह के हाथ में रहती है जो, उस क्षेत्र की सभी कंपनियों को देखता है। वह ही नियमों का उल्घंलन करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करता है। जिस प्रकार बैंकों की कमान RBI के और टेलिकॉम कंपनियों की कमान TRAI के हाथ में रहती है ठीक उसी तरह सभी विमान कंपनियों की कमान DGCA (Directorate General of Civil Aviation) के हाथ में होती है। जब भी किसी एयरलाइन कंपनी द्वारा किसी नियम का उल्घंलन किया जाता है तो DGCA उस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उस पर जुर्माना लगाता है, या कोई अन्य कदम उठाता है। वहीं, पायलट, पायलट प्रोफिशिएंसी चेक के दौरान नियमों के उल्लंघन करने पर DGCA ने Air Asia एयरलाइन कंपनी पर 20 लाख का जुर्माना लगाया है।

जांचकर्ताओं पर लगाया जुर्माना :

बताते चलें, डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) द्वारा Air Asia की जांच के दौरान पायलट, पायलट प्रोफिशिएंसी चेक के दौरान नियमों के उल्लंघन करते पाए गए। उनके अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक से ना करने के कारण Air Asia के आठ जांचकर्ताओं पर 3-3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। क्योंकि, यह जांचकर्ता DGCA के सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। DGCA ने जांच में पाया कि, Air Asia के पायलट कुछ जरूरी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं क्योंकि, उन्हें पायलट प्रोफिशिएंसी टेस्ट के दौरान इन नियमों की जानकारी ही नहीं दी गई थी। इस बात की जानकारी सामने आने पर DGCA ने Air Asia के ट्रेनिंग हेड को तीन महीने के लिए उनके पद से हटा दिया।

Air Asia के खिलाफ जारी हुआ कारण बताओ नोटिस :

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) द्वारा Air Asia के मैनेजर, ट्रेनिंग हेड और अन्य संबंधित अधिकारियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में DGCA के नियमों को लागू न करने का कारण पूछा गया है। DGCA आगे की कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों के जवाब का इंतजार कर रहा है। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT