SpiceJet से सामने आ रही शिकायतों को लेकर DGCA ने दिखाई सख्ती
SpiceJet से सामने आ रही शिकायतों को लेकर DGCA ने दिखाई सख्ती Social Media
व्यापार

SpiceJet से सामने आ रही लगातार शिकायतों को लेकर DGCA ने दिखाई सख्ती

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कई बार विमान में कोई घटना घट जाने, किसी घटना की आशंका होने, तकनीकी खराबी या अन्य किसी कारण के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाना पड़ती है। पिछले कुछ समय में कई बार इमरजेंसी लैंडिंग से जुड़ी खबरें सामने आ चुकी हैं। इनमे से ज्यादातर मामले एयरलाइन कंपनी 'SpiceJet' (स्पाइसजेट) से जुड़े पाए गए हैं। जिनको लेकर अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) सख्त होता नज़र आ रहा है। इसके साथ ही DGCA ने एयरलाइन को आदेश भी दिए हैं।

SpiceJet को लेकर DGCA ने दिखाई सख्ती :

दरअसल, पिछले कुछ ही समय में एयरलाइन कंपनी 'SpiceJet' (स्पाइसजेट) से जुड़ी कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं। इन्हीं में एक शिकायत हाल ही में गोवा से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाले विमान की केबिन में उड़ान के दौरान धुआं भरने की भी सामने आई थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने SpiceJet की इस शिकायत को लेकर गंभीरता दिखाई है। इसी गंभीरता के चलते DGCA ने सख्ती दिखाते हुए SpiceJet एयरलाइन को निर्देश दिया है कि, 'वह धातु और कार्बन सील कणों की मौजूदगी की जांच के लिए अपने क्यू 400 बेड़े के सभी विमानों के इंजन के तेल का विश्लेषण कराए। साथ ही इस मामले की जांच भी की जा रही है।

DGCA के SpiceJet को आदेश :

बताते चलें, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने यह सख्त कदम 12 अक्टूबर को सामने आए SpiceJet के एक विमान की केबिन में धुआं भरने वाली खबर के बाद उठाया है। इस कदम के तहत DGCA ने SpiceJet को एक हफ्ते के अंदर अपने क्यू 400 बेड़े के सभी इंजनों का बोरोस्कोपिक निरीक्षण करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही मैग्नेटिक चीप डिटेक्टर (MCD) का निरीक्षण करने और हर 15 दिन में इंजन के तेल के नमूने को विश्लेषण के लिए कनाड़ा स्थित प्रैट एंड व्हिटनी (PW) कंपनी को भेजने को भी कहा है। वर्तमान समय में यह निरीक्षण 30 दिन पर होता है। हालांकि, DGCA ने SpiceJet से इन विमानों के अन्य कई निरीक्षण कराने के भी आदेश दिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT