Dmart
Dmart Raj Express
व्यापार

उम्मीद से कमजोर रहा डीमार्ट क्वार्टर वन का रिजल्ट, दो प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 658.71 करोड़ रुपए रहा मुनाफा

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • डीमार्ट का नेट प्रॉफिट 2 फीसदी बढ़कर 658.71 करोड़ रुपये हुआ

  • पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को 642.89 करोड़ मुनाफा हुआ

  • कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में पिछली तिमाही से 43 प्रतिशत बढ़ोतरी

राज एक्सप्रेस। रिटेल चेन डीमार्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2 फीसदी बढ़कर 658.71 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 642.89 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ था। कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में पिछली तिमाही के 460.10 करोड़ रुपये से 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, कंपनी के जून तिमाही नतीजे एक्सपर्ट्स के अनुमान से कमजोर रहे हैं।

सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ा राजस्व

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के कंसोलिडेटेड राजस्व में सालाना आधार पर 18.2 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 11,865.44 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 10,038.07 करोड़ रुपये था। वहीं, पिछली तिमाही में राजस्व 10,594.11 करोड़ रुपये के मुकाबले यह 12 फीसदी बढ़ गया है। 30 जून, 2023 को समाप्त तिमाही में स्टैंडअलोन टोटल रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़कर 11,584 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 9807 करोड़ रुपये था। चालू वित्तवर्ष 24 की पहली तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 2.2 फीसदी बढ़कर 695 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि यह पिछले साल की इसी तिमाही में यह 680 करोड़ रुपये रुपये था।

इस क्वार्टर में अनुमान से कमजोर रहे नतीजे

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं। एक सर्वे के अनुसार डीमार्ट का राजस्व 11,785 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 715 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था। इसका मतलब है कि राजस्व काफी हद तक अनुमान के मुताबिक है, लेकिन प्रॉफिट अनुमान से कमजोर रहे।

क्वार्टर1वित्तवर्ष24 में EBITDA 1,035 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1,008 करोड़ रुपये था। क्वार्टर1वित्तवर्ष23 में 10 फीसदी की तुलना में क्वार्टर1वित्तवर्ष24 में EBITDA मार्जिन 8.7 फीसदी रहा। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के सीईओ और एमडी नेविल नोरोन्हा ने कहा कुल मिलाकर ग्रॉस मार्जिन पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में कम रही है, जिसका मुख्य कारण अपेरल और सामान्य माल की बिक्री में कम योगदान रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT