DMRC ने की रक्षाबंधन पर सफर आसान बनाने के लिए कुछ ऐसी तैयारी की
DMRC ने की रक्षाबंधन पर सफर आसान बनाने के लिए कुछ ऐसी तैयारी की Social Media
व्यापार

DMRC ने की रक्षाबंधन पर सफर आसान बनाने के लिए कुछ ऐसी तैयारी की

Kavita Singh Rathore

दिल्ली, भारत। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की सेवाएं दिल्ली वासियों के लिए काफी अहम् है। DMRC भी अपने यात्रियों का विशेष ध्यान रखता है। इसी के चलते कोई न कोई नई सेवा की पेशकश करता रहता है। वहीं, अब दिल्ली वासियों को रक्षाबंधन के मौके पर सफर में आसानी प्रदान करने और भारी भीड़ को रोकने के मकसद से यात्रियों के लिए अपनी योजना पहले ही तैयार कर ली है। इस योजना के तहत DMRC रक्षाबंधन के दिन हर मेट्रो स्टेशन पर एक्स्ट्रा मैनपॉवर लगाई है।

DMRC ने की रक्षाबंधन के लिए पहले से तैयारी :

दरअसल, आज राखी का त्यौहार है और सभी बहन-भाई यह त्यौहार मानने एक दूसरे से मिलने जाते है और दिल्लीवासियों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की सेवाएं यातायात का एक मुख्य साधन है। इसलिए त्यौहारों के समय मेट्रो स्टेशन पर भारी-भीड़ देखने को मिलती है। बीते कुछ समय से दिल्ली में कोरोना के मामले भी काफी बढ़ आगये है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भीड़ जमा होने से रोकने के लिए दिल्ली मेट्रो ने रक्षाबंधन वाले दिन हर स्टेशन पर एक्स्ट्रा मैनपॉवर लगा दी है। साथ ही ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी और टाइमिंग को लेकर भी पहले से व्यवस्था की है। इस मामले में दिल्ली मेट्रो ने जानकारी दी है।

दिल्ली मेट्रो का कहना :

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जानकारी देते हुए कहा है कि, 'बीते सालों में भी रक्षाबंधन के दिन दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ रहने का अनुभव रहा है। इसलिए इस बार पहले से तैयारी की गई है, ताकि रक्षाबंधन के दिन बढ़ी हुई भीड़ की वजह से यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो। DMRC के नेटवर्क में 169 अतिरिक्त टिकट ऑफिस मशीनों को लगाया है। वहीं, 65 कस्टमर फैसिलिटेशन एजेंट को तैनात किया गया है। इस सबका मकसद त्यौहार के दिन यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखना है। एयरपोर्ट लाइन और लाइन 9 को छोड़कर सभी लाइन पर स्टैंडबाय ट्रेन उपलब्ध रहेंगी। इससे भीड़ बढ़ने की स्थिति में तेजी से ट्रेनों को स्टेशनों तक पहुंचाया जा सकेगा। वहीं यात्रियों का आवागमन सुगम होगा।'

गौरतलब है कि, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,146 नए केस मिले है। जबकि, 8 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां, वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या 8,205 हैं। जबकि, संक्रमण दर 17.83% बताई जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT