DMRC new Pre Paid Auto Service
DMRC new Pre Paid Auto Service Social Media
व्यापार

दिल्ली मेट्रो ने शुरू की नई सेवा 'प्री-पेड ऑटो सर्विस'

Author : Kavita Singh Rathore

Pre Paid Auto Service : देश में कोरोना के चले बने हालातों के कारण काफी लम्बे समय तक लॉकडाउन तहा और दिल्ली की मेट्रो रेल निगम (DMRC) सेवाएं भी टप्प रही वहीँ, अब दिल्ली की मेट्रो सेवाएं एक बार फिर से शुरू हो चुकी है और आज यानि शनिवार से मेट्रो एयरपोर्ट लाइन समेत दिल्ली-NCR में लगभग सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है। इसके अलावा मेट्रो की तरफ से एक नई सेवा भी शुरू की गई है। जो हवाई यात्रियों को ध्यान में रखते हुए पेश की गई है।

DMRC की नई सेवा :

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) द्वारा एक नई 'प्री-पेड ऑटो सर्विस' (Pre-paid Auto Service) नाम की सेवा शुरू की गई है। इसके लिए DMRC ने दिल्ली पुलिस के साथ साझेदारी की है। इस सेवा के तहत यात्रियों को दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम से ऑटो की सेवा प्री-पेड लेने की सुविधा मिलेगी। इस प्री-पेड ऑटो सेवा के द्वारा यात्रियों को दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट लाइन (Delhi Metro Airport Line) तक पहुंचने में आसानी होगी।

क्या है 'प्री-पेड ऑटो सर्विस' :

दरअसल, DMRC द्वारा दिल्ली पुलिस के साथ मिल कर शुरू की गई सेवाओं के अंतर्गत ऑटो की सेवाएं मिलेंगी जिनसे यात्री शिवाजी स्टेडियम से दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट लाइन तक सीधे जा सकता है। इसके लिए आपको पैसे नहीं देने पड़ेंगे क्युकी आप इसके लिए पहले हु भुगतान कर चुके होंगे। बताते चलें, दिल्ली मेट्रो के सभी प्रमुख कॉरिडोरों पर मेट्रो की शुरुआत होने से यात्रियों की संख्या में एकदम से लगभग 76% की बृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, शुक्रवार को तो मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या डेढ़ लाख के लगभग तक पहुंच गया।

यलो लाइन पर रहा सबसे ज्यादा क्राउड :

मेट्रो के पूरे सफर में सबसे ज्यादा क्राउड यलो लाइन पर देखा गया। दिल्ली मेट्रो के अनुसार, 'सभी कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने से 28 इंटरचेंज स्टेशनों पर मेट्रो बदलने की सुविधा मिलने से यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में आसानी हो रही है। यदि बीते दिनों में यात्रियों के आंकड़ों पर नजर डालें तो,

  • गुरुवार को मेट्रो में यात्रियों की संख्या रही करीब 85 हजार

  • शुक्रवार को मेट्रो में यात्रियों की संख्या रही करीब एक लाख 28 हजार 886

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT