Domino's Closed
Domino's Closed Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Domino's कंपनी ने बंद किया अपना पिज्जा बिजनेस

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • कई देशो में बंद हो जाएगी Domino's के पिज्जा की सेवा

  • घाटे के चलते उठाना पड़ा कंपनी को यह कदम

  • दुनियाभर में बेहद पसंद किया जाता है Domino's का पिज्जा

  • लगातार कई सालों से अपनी सेवाएं देती आ रही है Domino's कंपनी

राज एक्सप्रेस। लगातार कई सालों तक अपनी सेवाएं देने के बाद अब मंदी की मार झेल रही लगभग सभी कंपनियां फायदे के लिए कुछ न कुछ सोच रही हैं, इसी के चलते ब्रिटेन की बहु-चर्चित पिज़्जा कंपनी डोमिनोज (Domino's) को भी एक बड़ा फैसला लेना पड़ा है। जी हां, Domino's कंपनी कुछ देशों में अपना बिजनेस बंद करने जा रही है।

किन देशों में बंद होगा बिजनेस :

जैसा की सभी को पता है, Domino's पिज़्जा छोटो से लेकर बड़ों तक की पसंद होता है, पिज़्जा का नाम सुनते ही बच्चे तो बच्चे बड़ों के मुँह में भी पानी आ जाता है, लेकिन अब इन चार देशों के लोग नहीं ले पाएंगे Domino's के पिज़्जा का स्वाद। जी हां, Domino's कंपनी ने फिलहाल स्विजरलैंड, आइसलैंड, स्वीडन और नार्वे जैसे देशों में अपना बिजनेस बंद करने का फैसला लिया है। यह खबर कंपनी ने आज (गुरूवार) ही घोषणा कर दी है, साथ ही यह भी बताया कि, लगातार घाटे और नुकसान के चलते कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा है। इसका असर Domino's लवर्स पर पड़ने वाला है। Domino's के एक कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि,

"हमने एक निष्कर्ष निकाला है कि, हमारी कंपनी जिन देशों में घाटे में जा रही है, उन देशों के आकर्षक बाजारों का प्रतिनिधित्व हम कर ही नहीं पा रहे हैं और हमारी कंपनी इन देशों के कारोबार में सर्वश्रेष्ठ साबित नहीं हुई है।"
डेविड वाइल्ड, कार्यकारी अधिकारी (Domino's)

भारतवासियों को नहीं है पिज़्जा की चिंता :

भारत में रहने वाले पिज़्जा लवर्स को चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि, भारत में Domino's का बिजनेस वैसे ही चलता रहेगा, जैसा चल रहा था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Domino's अमेरिकन बेस्ड Domino's pizza Inc की एक फ्रेंचाइजी है, जो पिज़्ज़ा के अलावा भी कई खाने के खाद्य पदार्थो का बिजनेस करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT