लांच होने के 24 घंटे में FAU-G गेम ने बटोरे 10 लाख से ज्यादा खिलाड़ी
लांच होने के 24 घंटे में FAU-G गेम ने बटोरे 10 लाख से ज्यादा खिलाड़ी Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

लांच होने के 24 घंटे में FAU-G गेम ने बटोरे 10 लाख से ज्यादा खिलाड़ी

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में जब युवा वर्ग का पसंदीदा ऑनलाइन मोबाइल गेम PUBG बैन हुआ है और तब से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा FAU-G गेम की घोषणा की थी। तब से भारत की जनता में नए गेम FAU-G को लेकर काफी उत्साह और इंतज़ार नजर आ रहा था। अब जब भारत में यह गेम लांच हो चुका है तब, मात्र 24 घंटे में इस गेम के डाउनलोडर्स की संख्या इतनी अधिक बढ़ गई। हालांकि, भारत में अब PUBG गेम बैन हो चुका है यदि नहीं हुआ होता तो ये नया गेम उसको कड़ी टक्कर देता।

24 घंटे में ऐप के लाखों यूजर्स :

बताते चलें, ऑनलाइन मोबाइल गेम FAU-G एक भारतीय ऐप है जो, बिलकुल PUBG की तरह ही है। इस गेम के लांच होने के 24 घंटे में ही इसे 10 लाख से ज्यादा यूजर्स द्वारा डाउनलोड कर लिया गया था। दरअसल, इस गेम के लांच का ऐलान करीबन चार महीने पहले किया गया था। इसलिए लंबे समय के इंतजार के बाद जब गणतंत्र दिवस के मौके पर FAU-G को प्ले-स्टोर पर लांच किया गया। तब FAU-G गेम को डाऊनलोड करने वालों की बाढ़ लग गई और इस प्रकार मात्र 24 घंटे में इसे 10 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे डाऊनलोड कर लिया।

बंगलुरू की कंपनी ने तैयार किया है गेम :

बता दें, FAU-G का पूरा नाम फियरलेस एंड यूनाइटेड गॉर्ड्स है और इसे बंगलुरू की ncore गेम्स कंपनी ने तैयार किया है। यदि आप इस गेम को खेलना चाहते हैं तो आप (एंड्रॉइड यूजर्स) इसे गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, हालांकि आईफोन के यूजर्स को अभी और कुछ समय का इंतजार करना पड़ेगा। प्ले-स्टोर पर इस गेम को फिलहाल 3.7 की रेटिंग मिली है। कई यूजर्स इस गेम में लैगिंग की शिकायत कर रहे हैं। जिसके जवाब में कंपनी ने कहा है कि, 'कंपनी टेक्निकल समस्या को दूर करने के लिए काम कर रही है।'

FAU-G गेम की कुछ खास बातें :

  • नया FAU-G गेम गलवान घाटी पर भारत और चीन के बीच हुई हिंसा पर आधारित है। आने वाले समय में इसमें बदलाव किया जा सकता है।

  • गेम के पहले मिशन का नाम गलवान मिशन है।

  • इस गेम की पंचलाइन fight for survival है और दूसरा मोटो protect the lac है।

  • गेम में रिवॉर्ड के तौर पर सिल्वर क्वाइंस और क्रोध जैसे विकल्प दिए गए हैं।

  • खेलने को गेम में हथियार के तौर पर फरसा, कटार, डंडे जैसे हथियार दिए गए हैं।

  • गेम के दौरान खेलने वाले को कुछ एपिक स्कीन भी मिलेंगे।

  • गेम से होने वाली कमाई का 20% हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT