Driver Stolen Onions for to pay EMI
Driver Stolen Onions for to pay EMI Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

प्याज की बढ़ती कीमतों के कहर से ट्रक ड्राइवर बना चोर, प्लान हुआ फेल

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • प्याज की कीमतों ने ट्रक को बनाया चोर

  • 9 लाख की प्याज चुराने का प्लान हुआ फेल

  • EMI चुकाने के लिए बनाया था प्लान

  • 81 बोरे प्याज चुरा कर ट्रक खाई में ढकेला

राज एक्सप्रेस। प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों ने तो कहर बरपा रखा है, प्याज का कहर इस कदर बढ़ गया है कि, लोग चोरी करने पर मजबूर हो गए हैं। प्याज की कीमतों ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है। लोगों को प्याज खरीदने से उचित उपाय उसे चुराना लग रहा है, हाल कुछ ऐसा हो गया है कि, प्याज का इस्तेमाल न केवल खाने के लिए हो रहा है बल्कि उसे अपना कर्जा चुकाने के काम में भी लिया जा रहा है। कुछ समय पहले ही प्याज की स्मलिंग की खबर आई थी, जिसमे प्याज को अवैध तरीके से नेपाल भेजा जा रहा था, वहीं अब बेंगलुरू से 9 लाख रूपये के प्याज (81 बोरे) की चोरी का मामला सामने आया है।

क्या था मामला :

आपने आज तक लोगों को अपनी किश्ते चुकाने के लिए पैसे, सोना-चांदी, अपनी संपत्ति या किसी अन्य कीमती चीज का इस्तेमाल करते देखा होगा, लेकिन इस मामले में तो एक ट्रक चालक अपने ट्रक की किश्त ही प्याज से चुकाने वाला था। दरअसल, बेंगलुरु के एक ट्रक मालिक ने ड्राइवर और कर्मचारियों के साथ मिल कर प्याज को चुराने का प्लान बनाया था, यह प्लान सफल भी होने की वाला था, लेकिन एक महिला पुलिस को हुई आशंका ने ड्राइवर का पूरा प्लान बिगाड़ दिया और सभी पकड़े गए, लेकिन मुख्य आरोपी ट्रक मालिक फरार है।

क्या था प्लान :

महिला पुलिस को शक होने पर ट्रक ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया और अपना पूरा प्लान भी बता दिया। उन्होंने बताया कि, उन लोगों ने मिलकर प्लान बनाया था और प्लान के अनुसार, 81 बोरे प्याज हिरियूर में उतार लिए और ट्रक को खाई में धक्का दे दिया, जिससे यह एक हादसा लगे। दूसरी तरफ चुराई हुई प्याज को दूसरे वाहन द्वारा भेज दिया। जब उन्होंने ट्रक खाई में गिरने की घटना की जानकारी पुलिस को दी और कहा प्याज का आधा हिस्सा चोरी हो गया है, तब तवारेकेरे पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर को ध्यान आया कि, वो रात को गश्त पर थीं और आधे घंटे पहले तक यहाँ कोई ट्रक नहीं था, तब ही उसे शक हुआ और सख्ती से पूछताछ की गई।

प्याज चुराने का कारण :

पूछताछ के दौरान ड्राइवर संतोष कुमार ने यह भी मान लिया कि, उन्होंने ही जानबूझकर ट्रक को खाई में गिराया था। पुलिस ने बताया कि, यह प्लान ट्रक के मालिक चेतन का था और उसे अपने ट्रक की EMI चुकाना थी। पुलिस ने प्याज कारोबारी शेख अली और उसके दो बेटों को भी गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी ट्रक का मालिक चेतन अभी फरार है। उसने यह प्लान अपने ड्राइवरों और अली की मदद करने के लिए बनाया था, ट्रक की मरम्मत के लिए इंश्योरेंस क्लेम करना भी उसके प्लान में शामिल था। यह प्याज को किसान आनंद कुमार को लौटा दिया गया, जिसके द्वारा शिकायत भी की गई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT