डीटीसी ने 300 एसी लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए बोली को मंजूरी दी
डीटीसी ने 300 एसी लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए बोली को मंजूरी दी  Social Media
व्यापार

डीटीसी ने 300 एसी लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों की खरीद केलिए बोली को मंजूरी दी

Author : राज एक्सप्रेस

राजएक्सप्रेस। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने 300 एसी लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए बोलियों को सोमवार को मंजूरी दे दी। दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की अध्यक्षता में यहां डीटीसी बोर्ड की बैठक में यह मंजूरी दी गयी । इससे पहले डीटीसी ने दिसंबर 2020 में 300 लो-फ्लोर 12 मीटर फुल इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसों की खरीद के लिए खुली निविदा जारी की थी लेकिन विभिन्न कारणों से ये निविदाएं रद्द कर दी गयी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद ये 300 इलेक्ट्रिक बसें अक्टूबर 2021 में आनी शुरू होंगी और फरवरी 2022 तक पूरा इंडक्शन पूरा हो जाएगा।

उनके द्वारा कहा गया कि नयी लो-फ्लोर बसें रियल-टाइम पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी, पैनिक बटन और जीपीएस जैसी सुविधाओं से लैस होंगी। इसके अलावा यात्री सुरक्षा, विशेषकर महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन बसों को कश्मीरी गेट के नवनिर्मित कमांड और कंट्रोल सेंटर के साथ एकीकृत किया जाएगा। जिससे की महिलाओं की यात्रा करने में कोई कठिनाईयां कोई परेशानियां न हो सके।

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने पहले ही 1000 लो फ्लोर एसी बसों के संबंध में लेटर ऑफ अवार्ड जारी कर दिया है और बसें मई 2021 में आनी शुरू हो जाएंगी और इन बसों का बेड़ा सितंबर 2121 तक पूरा हो जाने की संभावना है। इन 1000 सीएनजी बसों और 300 इलेक्ट्रिक बसों को मिलाकर डीटीसी की बसों का कुल बेड़ा 5060 हो जायेगा।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT