RBI की नीति से बाजारों में सुधार की गुंजाइश।
RBI की नीति से बाजारों में सुधार की गुंजाइश। Syed Dabeer Hussain - RE
आर्थिक नीति

RBI की नीति से बाजार में सुधार की गुंजाइश, मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा से मिले संकेत

Author : Neelesh Singh Thakur

हाइलाइट्स –

  • RBI नीति का मार्केट पर दिखेगा असर

  • RBI ब्याज दर, तिमाही आय होगी अहम

  • टीकाकरण गति से तय होगा बाजार रुझान

राज एक्सप्रेस (RAj Express)। मार्केट सर्वे बताता है कि; घरेलू इक्विटी बाजार (Domestic equity markets) इस सप्ताह मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा, तिमाही आय और आरबीआई की ब्याज दर के फैसले से संचालित होंगे। वैश्विक रुझान और टीकाकरण की गति भी स्थानीय इक्विटी का मार्गदर्शन करेगी।

इनके फाइनेंसियल रिजल्ट अहम -

प्रमुख आय घोषणाओं में, एचडीएफसी (HDFC), पीएनबी (PNB), अदानी पोर्ट्स (Adani Ports) और विशेष आर्थिक क्षेत्र (Special Economic Zone), बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India/SBI) और एमएंडएम (M&M) अपने वित्तीय परिणाम जारी करेंगे।

अधिक पढ़ने के लिए शीर्षक को स्पर्श/क्लिक करें

"आने वाले सप्ताह में, घरेलू बाजार में प्रमुख घटना आरबीआई की मौद्रिक नीति (RBI's monetary policy) के फैसले की घोषणा होगी। बाजार (market) आर्थिक सुधार पर एक नजर डालने के लिए, विनिर्माण और सेवा पीएमआई (PMI data) डेटा जारी होने का इंतजार कर रहा है।"
विनोद नायर, शोध प्रमुख, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज

इक्विटी रिसर्च से जुड़े विश्लेषकों ने आगामी सप्ताह निर्धारित आरबीआई (RBI) की एमपीसी (MPC) बैठक के आधार पर संकेत दिए हैं। इसके अनुसार परिणाम के मौसम के साथ पीएमआई आंकड़े ऑटो बिक्री के लिए डी-स्ट्रीट (D-Street) पर विशिष्ट आंदोलनों को चलाना जारी रखेंगे।

अधिक पढ़ने के लिए शीर्षक को स्पर्श/क्लिक करें

इन पर इसलिए फोकस -

व्यापक आर्थिक डेटा (Macroeconomic data), टीकाकरण (vaccination) की गति और वैश्विक रुझान बाजारों के लिए प्रमुख चालक होंगे। ऑटो कंपनियां फोकस में रहने जा रही हैं क्योंकि वे अपनी मासिक बिक्री संख्या घोषित करने वाली हैं।

पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क (BSE benchmark) 388.96 अंक या 0.73 फीसदी लुढ़क गया था।

इतना तय है कि; मानसून की प्रगति, कॉरपोरेट आय और COVID-19 रुझान निकट अवधि में फोकस में रहेंगे।

डिस्क्लेमर आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT