RBI
RBI Raj Express
व्यापार

सही दिशा में बढ़ रही अर्थव्यवस्था, वित्तीय स्थिरता के लिए बाह्य चुनौतियों के प्रति उप-समिति सतर्क

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद (एफएसडीसी) की उप-समिति ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था सही दिशा में गति कर रही है। हमारी वित्तीय प्रणाली और अर्थव्यवस्था सही दिशा में आगे बढ़ रही है। समिति वित्तीय क्षेत्र में कमजोरी पैदा करने वाले उन सभी कारकों के प्रति सजग है, जो किसी तरह का संकट पैदा कर सकते हैं।

2010 में किया था एफएसडीसी का गठन

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने देश में वित्तीय स्थिरता बनाए रखने और नियामकों के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए दिसंबर 2010 में एफएसडीसी का गठन किया था। एफएसडीसी की उप-समिति का नेतृत्व आरबीआई गवर्नर करते हैं। उप-समिति एफएसडीसी की तुलना में कहीं अधिक बैठकें करके अर्थव्यवस्था की प्रगति पर निगरानी रखती है।

बैठक में वित्तीय स्थिरता बनाए रखने पर जोर

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने एक बयान में बताया कि उप-समिति की 30वीं बैठक में मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों के बीच वित्तीय स्थिरता बनाए रखने और इसमें कोई समस्या पैदा होने को लेकर सजग बने रहने पर जोर दिया गया। बयान में बताया गया है कि बैठक में विभिन्न तकनीकी समूहों के कामकाज की समीक्षा की गई। साथ ही वित्तीय क्षेत्र के नियामकों के बीच समन्वय बनाने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में राज्यस्तरीय समन्वय समितियों के कामकाज की भी समीक्षा की गई।

सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच ने भी लिया बैठक में हिस्सा

बैठक में वित्त सचिव टी वी सोमनाथन, वित्तीय सेवाओं के सचिव विवेक जोशी, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में सचिव मनोज गोविल ने भी हिस्सा लिया। इनके अलावा सेबी की प्रमुख माधवी पुरी बुच, बीमा नियामक इरडा के चेयरमैन देवाशीष पांडा, पेंशन कोष निकाय पीएफआरडीए के प्रमुख दीपक मोहंती और दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता बोर्ड के चेयरमैन रवि मित्तल ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT