टीसीआईएल ने सरकार को दिया 21.11 करोड़ का लाभांश
टीसीआईएल ने सरकार को दिया 21.11 करोड़ का लाभांश Social Media
अर्थव्यवस्था

टीसीआईएल ने सरकार को दिया 21.11 करोड़ का लाभांश

News Agency

नई दिल्ली। सरकारी आईसीटी कंपनी टेलीकम्यूनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार को 21.11 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार टीसीआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव कुमार ने दूरसंचार विभाग के सचिव के राजारमण को 21.11 करोड़ रुपये के लाभांश का चेक सौंपा है।

अपनी शुरूआत के समय से ही टीसीआईएल लगातार लाभ कमाने वाली कंपनी रही है। टीसीआईएल ने प्रतिभूति के रूप में सरकार के शुरूआती निवेश 30 लाख रुपये था और वर्ष 2015-16 में 16 करोड़ रुपये का पुन: निवेश किया गया था। यह कंपनी अब तक सरकार को 267.86 करोड़ रुपये का लाभांश दे चुकी है।

टीसीआईएल की स्थापना दूरसंचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग के अधीन अगस्त 1978 को मिनी रत्न कंपनी-एक के रूप में की गई थी। भारत सरकार के पास इसकी शत प्रतिशत शेयर पूंजी है। टीसीआईएल एक प्रमुख इंजीनियरिंग और सलाहकार कंपनी है। वह भारत और विदेश में दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी तथा सिविल निर्माण की परियोजनाओं पर काम करती है। कंपनी ने पूरी दुनिया के 70 से अधिक देशों में परियोजनायें पूरी की हैं।

पूरे अफ्रीका के अलावा देश के बाहर कंपनी कुवैत, सउदी अरब, ओमान, मॉरिशस, नेपाल, आदि में काम का संचालन करती है। ई-विद्या भारती और आरोग्य भारती नेटवर्क परियोजना 15 से अधिक अफ्रीकी देशों में चल रही है। अफ्रीका के अन्य देश भी इससे जुड़ने वाले हैं।

कंपनी भारत सरकार की ग्रामीण आईसीटी जैसी प्रतिष्ठित परियोजनाओं का भी संचालन कर रही है। ये परियोजनायें डाक विभाग, रक्षा, नौसेना ओएफसी परियोजनायें, एपीएसएफएल, तेलंगाना फाइबर, बीबीएनएल, वीसैट और एकलव्य स्कूल से सम्बंधित हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT