#NirmalaSitharaman
#NirmalaSitharaman Kavita Singh Rathore -RE
अर्थव्यवस्था

वित्त मंत्री ने राज्यसभा में अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर बात की

Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा बैठक में हिस्सा लिया

  • राज्यसभा में GDP ग्रोथ-अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर बात हुई

  • जीडीपी ग्रोथ घटी, लेकिन अर्थव्यवस्था में मंदी नहीं

  • राज्यसभा बैठक में सोते नजर आये नेता

  • ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा #NirmalaSitharaman

राज एक्सप्रेस। बुधवार को राज्यसभा में हुई बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्य तौर पर हिस्सा लिया। यहां वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था और GDP ग्रोथ जैसे बड़े मुद्दों पर बात की। इन मुद्दों पर बात के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण के जबाव से विपक्ष पार्टी कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट ही कर दिया। वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर कहा कि,

"समझदारी से देखेंगे तो पता चलेगा कि, आर्थिक विकास दर भले ही कम हुई है लेकिन अभी तक मंदी नहीं है, ऐसा आगे भी नहीं होगा।"
निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री

GDP ग्रोथ :

यदि एक नजर आकड़ों पर डाली जाये तो, 2009 से लेकर 2014 तक में GDP ग्रोथ 6.4% थी, जबकि 2014 से 2019 के बीच GDP ग्रोथ 7.5% रही है। हालांकि, यह बात भी सही है कि पिछले कुछ साल की कुछ तिमाही से GDP ग्रोथ लगातार घटी है। वहीं यदि अप्रैल-जून में GDP ग्रोथ देखते तो, यह घट कर 5% ही रह गई थी। इन सब कारणों से देश की GDP ग्रोथ विपक्ष में भी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है और विपक्ष GDP ग्रोथ को लेकर ही सरकार पर सवाल उठाता आ रहा है।

लोन मेले में बैंकों ने बांटा कर्ज :

अर्थव्यवस्था में नकद काम होने की बात को सीतारमण ने खारिज करते हुए कहा कि, हाल ही में हुए लोन मेले में बैंकों द्वारा लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपए का कर्ज बांटा गया है। बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपए की पूंजी मिली है, जिसके द्वारा सिस्टम में नकदी बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं इससे इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के भी अलग फायदे दिख रहे हैं।

GDP ग्रोथ मे गिरावट का कारण :

वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने GDP ग्रोथ मे गिरावट का कारण बैंकों की दोहरी बैलेंस शीट की समस्या को बताया। उन्होंने कहा कि, बैंक दोहरी बैलेंस शीट दिखाती है जिनके कारण समस्याएं आती है और GDP ग्रोथ मे गिरावट दर्ज की जाती है पिछले 2 सालों में भी में GDP ग्रोथ में गिरावट का कारण भी यही रहा है। जानकारी के लिए बता दें, दोहरी बैलेंस शीट का तात्पर्य बैंक द्वारा झेली जा रही 2 अलग-अलग समस्याओं से है, जिनमें से पहली समस्या NPA की है और दूसरी बैंक द्वारा उठाया गया कारोबारी कर्ज के दबाव की समस्या है।

ट्रेंड करता नजर आया #NirmalaSitharaman :

सोशल साइट ट्वीटर पर #NirmalaSitharaman काफी ट्रेंड करता नजर आया। दरअसल बुधवार को जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा में अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर बात करती नजर आई उसी समय उनके पीछे बैठे अन्य लोग बैठे-बैठे सोते हुए नजर आये यह वाक्या एक फोटो में कैद हो गया और इस फोटो के कई मीम बना कर लोग फोटो के साथ ट्वीटर पर #NirmalaSitharaman हैशटैग पोस्ट कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT