FMCBG की बैठक
FMCBG की बैठक Social Media
अर्थव्यवस्था

वित्त मंत्री सीतारमण और RBI गवर्नर की अध्यक्षता में आयोजित हुई FMCBG की बैठक, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

Kavita Singh Rathore

#G20FMCBG : देश में जब भी कोई वित्तीय फैसले लिए जाते हैं। उनको तय करने का अधिकार भारत के वित्त मंत्रालय, केंद्रीय वित्त मंत्री और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) व RBI गवर्नर का होता है। इन फैसलों के लिए समय समय पर बैठक का आयोजन किया जाता है। अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अलग बैठक होती है। वहीं, अब #G20FMCBG बैठक को लेकर खबर आई है। खबर यह है कि, IMF-WB स्प्रिंग मीटिंग के दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था और अतरराष्ट्रीय वित्तीय संरचना को लेकर हुई #G20FMCBG बैठक के पहले दिन की सह अध्यक्षता की गई। इस बारे में जानकारी वित्त मंत्रालय ने दी है।

वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी :

दरअसल, भारत की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास के बीच वाशिंगटन डीसी में IMF-WB स्प्रिंग मीटिंग के दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था और अतरराष्ट्रीय वित्तीय संरचना पर आयोजित #G20FMCBG के बैठक की पहले दिन ही सह अध्यक्षता की गई है। इस ममले में वित्त मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि, वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंक के गवर्नरों (FMCBG) की बैठक G20 लीडर्स समिट 2023 के हिस्से के रूप में आयोजित मंत्रिस्तरीय बैठकों में से एक है। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी बात भी रखी।

वित्त मंत्री ने बैठक में रखी अपनी बात :

बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, 'वैश्विक ऋण संकट का समाधान वैश्विक गरीबी की चुनौती को जल्द से जल्द निपटाने में निहित है। ऐसा नहीं होने से ऋणग्रस्त देशों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है क्योंकि दुनिया के सबसे गरीब लोग इन्हीं देशों में रहते हैं।'

बैठक में हुई चर्चा :

इस बैठक को लेकर चल रही खबरों की मानें तो #G20FMCBG की बैठक में #GlobalEconomicOutlook को लेकर आ रही समस्यांओं और चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही वैश्विक मुद्दों पर नीति समन्वय के संभावित क्षेत्रों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, भारत की #G20India अध्यक्षता के दौरान परिकल्पित कार्यों पर प्रगति में तेजी लाने के मुद्दों पर चर्चा की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT