कश्मीर की महिला उद्यमियों से मिली सीतारमण
कश्मीर की महिला उद्यमियों से मिली सीतारमण Social Media
अर्थव्यवस्था

कश्मीर की महिला उद्यमियों से मिली सीतारमण, उन्हें ऊर्जावान ज्ञान-प्रेरित उद्यमी बताया

News Agency

श्रीनगर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को यहाँ जम्मू-कश्मीर की महिला उद्यमियों के साथ एक बैठक की और उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि 'मां शारदा' की इस भूमि की महिला उद्यमी ज्ञान और शक्ति से भरपूर हैं।

वित्त मंत्री ने बैठक में उपस्थित महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे पूरे देश में जा कर अपनी सफलता की कहानियों का प्रसार करें। वह केंद्रशासित प्रदेश के दो दिन के दौरे पर आज यहां पहुंची और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी उपस्थित थे।

महिला उद्यमियों से चर्चा में श्रीमती सीतारमण ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार पहले की क्षेत्र आधारित छूट की व्यवस्था के तहत काम करने वाली इकाइयों की मदद के लिए बजट आवंटन बढ़ा रही है।

उन्होंने महिला उद्यमियों को ज्ञान-प्रेरित और शक्ति के रूप में संबोधित करते हुए उन्हें अपनी सफलता की कहानी पूरे देश में पहुंचाने का आह्वान किया। वित्त मंत्री ने कहा , "कश्मीर मां शारदा की भूमि है और यहां ज्ञान-प्रेरित और शक्ति से भरपूर ऊर्जा एकत्रित हुई है। मैं आप से अपील करती हूँ कि आप देश भर में जा कर लोगों को अपनी सफलता की कहानी की जानकारी दें।"

उन्होंने कई महिला उद्यमियों के उद्यम और उसमें उनकी कामयाबी के बारे में उनकी बातें सुनीं। महिलाओं ने बताया कि उन्हें काम में क्या-क्या चुनौतियां आई और उसे उन्होंने किस तरह पूरा किया जिसका आज पूरे समाज को भी फायदा हो रहा है।

उन्होंने कुछ महिला उद्यमियों को विभिन्न ऋण सहायता योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति के पत्र भी वितरित किए। जम्मू-कश्मीर प्रशासन महिलाओं में कौशल और उद्यमशीलता के विकास के लिए 'हौसला' और 'साथ' जैसी योजनाएं शुरू की हैं। इस बैठक में मधुमक्खी पालन, डेयरी, दस्तकारी, पत्रकारिता, तांबे का काम, फर्नीचर निर्माण और इसी तरह के अन्य उद्यम चला रही महिलाएं शामिल थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT