Raj Kundra
Raj Kundra Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

राज कुंद्रा का अंडरव‌र्ल्ड डॉन के करीबी से कनेक्शन काफी चर्चा में

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • शिल्पा शेट्टी के पति का कनेक्शन अंडरव‌र्ल्ड डॉन के करीबी से

  • ED करेगी राज कुंद्रा से पूछताछ

  • 4 नवंबर को आएगा सच सामने

  • कुछ कंपनियों के नाम आये सामने

राज एक्सप्रेस। राज कुंद्रा (Raj Kundra) का नाम तो सबने सुना ही है अभी तक लोग उन्हें शिल्पा शेट्टी के पति के नाम से जानते थे, लेकिन कहीं ऐसा न हो जाये लोग उन्हें देशद्रोही के नाम से जानने लगें, क्योंकि राज कुंद्रा और अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची से कनेक्शन की खबरें काफी चर्चा में चल रही हैं, जी हां! इसके कारण प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज कुंद्रा को नोटिस भी भेजा, अब 4 नवंबर को उनसे पूछताछ की जाएगी।

इकबाल मिर्ची से कनेक्शन :

खबरों के अनुसार राज कुंद्रा का इकबाल मिर्ची से कनेक्शन किसी बिजनेस डील को लेकर है, वहीं राज कुंद्रा ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए इन सभी आरोपों को गलत बताया है। दरअसल, हाल ही में ED द्वारा रियल एस्टेट कंपनी आरकेडब्लू डेवलेपर्स प्राइवेट लिमिटेड (RKW Developers Pvt Ltd) की कुछ डिटेल्स को लेकर जांचपड़ताल की गई थी, जिससे इसेन्शियल हॉस्पिटेलिटी लिमिटेड (Essential Hospitality Limited) कंपनी का खुलासा हुआ। जानकारी के लिए बता दें कि, इस कंपनी की डायरेक्टर शिल्पा शेट्टी हैं।

ED करेगी पड़ताल :

हालांकि, अभी कोई आरोप साफ़ नहीं हुआ है, ED शिल्पा सेट्टी की इस कंपनी की अच्छी तरह से पड़ताल करेगी, उसके बाद ही पूरी बात सामने आ सकेगी। फिलहाल जानकरी में सिर्फ इतना है कि, RKW डेवलपर्स कंपनी का निर्देशन रणजीत बिंद्रा द्वारा किया जा रहा है और धीरज वाधवान भी इस कंपनी से जुड़े हुए हैं, इनमें से रणजीत बिंद्रा को ED ने गिरफ्तार भी कर लिया है। खबरों के अनुसार रणजीत बिंद्रा कोई भी काम इकबाल मिर्ची के कहे अनुसार करते हैं, इसके साथ ही रणजीत बिंद्रा की मुख्य भूमिका मिर्ची के सहयोगी हुमायूं मर्चेंट के साथ उसके लिए संपत्ति के सौदे पर बातचीत करने की थी।

क्या है मामला :

हो सकता है आपको ऊपर लिखी कुछ खबरे समझ न आ रही हों कि, यह सब लोग कौन हैं किसका, किस्से, क्या सम्बन्ध है। तो विस्तार से जानिए पूरा मामला, दरअसल आरकेडब्लू डेवलेपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इसेन्शियल हॉस्पिटेलिटी लिमिटेड कंपनी में 44.11 करोड़ रूपये का निवेश किया गया, साथ ही 31.54 करोड़ रूपये का कर्ज दिया, जो कि ब्याज मुक्त था। इसेन्शियल हॉस्पिटेलिटी कंपनी को अप्रैल 2017 से मार्च 2018 के मध्य में 30.45 करोड़ रूपये और अप्रैल 2016 से मार्च 2017 के मध्य में 117.17 करोड़ रूपये का कर्ज दिया गया।

इन लोग के नाम आये सामने :

जानकारी के लिए बता दें कि, इसेन्शियल हॉस्पिटेलिटी कंपनी से जुड़े एक अन्य मामले पर पहले से ही जांच चल रही है और अब यह एक नया मामला और सामने आ रहा है, इस मामले में RKW डेवलपर्स के डायरेक्टरों में प्लासिड जैकब नोरोन्हा का भी नाम शामिल हैं, इसके अलावा एक नाम और नोरोन्हा नामक सख्श का भी सामने आया है जो, धीरज वाधवान की कुछ कंपनियों में निर्देशन करता था। इन लोग के नाम ही एक कंपनी बावा रियलेटर्स का भी नाम सामने आया है, जिसका निर्देशन नोरोन्हा और राज कुंद्रा कर रहे थे।

राज कुंद्रा ने बताया कि,

"रणजीत बिंद्रा उनकी कंपनी बास्टियन हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक थे, जिन्हें ED द्वारा इकबाल मिर्ची की संपत्ति से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था"
राज कुंद्रा

वहीं उन्होंने अपने और अपनी पत्नी शिल्पा सेट्टी के इकबाल मिर्ची से कनेक्शन की बात से साफ इंकार कर दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि,

'मैंने जो भी डील की है, वह सभी मेरे CA द्वारा वेरिफाइड है, इसके अलावा मैंने जीरो कर्ज वाली कंपनी को बेचा था और मैंने किसी कंपनी के लिए कोई लोन नहीं लिया है।
राज कुंद्रा

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT