सरसों सहित खाने के तेल की कीमत में दर्ज हुई गिरावट
सरसों सहित खाने के तेल की कीमत में दर्ज हुई गिरावट Social Media
व्यापार

सरसों सहित खाने के तेल की कीमत में दर्ज हुई गिरावट

Author : Kavita Singh Rathore

Edible Oil Price Fall : वैसे तो नया साल हर देश के लिए अच्छा होना चाहिए, लेकिन कोरोना वायरस और रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के चलते सभी देशों के लिए साल 2022 काफी बुरा साबित हो रहा है। ऐसा ही कुछ हाल भारत का भी है। भारत में इस साल कुछ ही महीनों में महंगाई इस कदर बढ़ी है कि, लोग साल के दूसरे-तीसरे महीने में ही परेशान हो गए हैं। देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमतों के बीच खाने के तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज होने से लोगों को अब कुछ राहत मिल सकती है।

तेल की कीमतों में गिरावट :

जी हां, देश में रोज-रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों से मच रहे हाहाकार के बीच दिल्ली में तेल-तिलहन बाजार में सोयाबीन, पामोलिन और बिनौला तेल की कीमतों में कुछ गिरावट देखने को मिली है। जबकि, शुक्रवार की रात शिकागो एक्सचेंज में 1.5% की बढ़त दर्ज हुई थी। इसके बाद भी मंडियों में सरसों की सप्‍लाई में तेजी दर्ज हुई है। जिससे 5 लाख बोरी सरसों की सप्‍लाई हो सकी। अगले दिन यह सप्‍लाई बढ़कर 7 लाख बोरी हो गई। इसका सीधा असर सरसों तेल की कीमत पर पड़ा और उनमें 25 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुई।

सरसों के तेल की कीमत :

उत्तर प्रदेश के मार्केट पर नजर डालें तो, 3 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में सरसों के तेल की कीमत 157 रुपये पर खुली। जबकि पिछले साल सरसों की कीमत सर्वाधिक स्‍तर 210 रुपये तक पहुंच गई थी। इस हिसाब से सरसों के तेल की कीमत में 50 रुपये से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज हुई है। उधर सरसों के तेल के साथ ही मूंगफली तेल की कीमतें में भी गिरावट दर्ज की गई है।

बाजार में प्रति क्विंटल थोक कीमत :

  • सरसों तिलहन - 7,500-7,550 रुपये

  • मूंगफली - 6,725 - 6,820 रुपये

  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,750 रुपये

  • मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,610 - 2,800 रुपये प्रति टिन

  • सरसों तेल दादरी- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल

  • सरसों पक्की घानी- 2,375-2,450 रुपये प्रति टिन

  • सरसों कच्ची घानी- 2,425-2,525 रुपये प्रति टिन

  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये

  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,750 रुपये

  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,400 रुपये

  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,100 रुपये

  • सीपीओ एक्स-कांडला- 13,800 रुपये

  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,850 रुपये

  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,350 रुपये

  • बिना GST के पामोलिन एक्स- कांडला- 14,250 रुपये

  • सोयाबीन दाना - 7,625-7,675 रुपये

  • सोयाबीन लूज 7,325-7,425 रुपये

  • मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT