5 लाख से भी कम कीमत में मिलेगी ये इलेक्ट्रिक कार
5 लाख से भी कम कीमत में मिलेगी ये इलेक्ट्रिक कार Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

5 लाख से भी कम कीमत में मिलेगी ये इलेक्ट्रिक कार

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से देखा जा रहा है। पिछले कुछ समय तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण सिर्फ कुछ ही कार निर्माता कंपनियां करती आरही थीं, लेकिन बहुत कम समय में बहुत सी नई स्टार्टअप और पुरानी कंपनियों ने भी अपने नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। ये कंपनियां अपने वाहनों को एक दूसरे से बेहतर और कम कीमत में लांच करने की कोशिश करती है। वहीं, इसी कड़ी में अब एक और दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी 'स्ट्रॉम मोटर' अपनी हाई रेंज वाली महंगी इलेक्ट्रिक कार को भारत में भी लांच करने का ऐलान किया है। जिसकी कीमत 5 लाख से भी कम होगी।

स्ट्रॉम मोटर की हाई रेंज इलेक्ट्रिक कार :

दरअसल, भारत में आने वाले कुछ महीनो में कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने-अपने देश में बने मेड इन इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने वाली है। यह कारें ऑटो मार्केट में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक कारों से कहीं ज्यादा पावरफुल होंगी। साथ ही इनकी कीमत भी किसी पेट्रोल डीजल वाली कार की रेंज में होगी। इन्हें ऐसे ग्राहकों के लिए मार्केट में उतारा जाएगा, जो कुछ सस्ती कार रखना पसंद करते हैं। इन इलेक्ट्रिक कारों में एसयूवी से लेकर थ्री-व्हीलर कार भी मौजूद है जो हाई रेंज के साथ मार्केट में लांच की जाएगी। बता दें, दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी 'स्ट्रॉम मोटर' अपनी हाई रेंज वाली महंगी इलेक्ट्रिक कार 'Strom R3' (स्ट्रॉम आर 3) को भारत में काफी काम कीमत में लांच करने जा रही है। एक नजर डालें, इसकी शुरूआती कीमत और खास फीचर्स पर।

कीमत और बुकिंग :

बताते चलें, 'स्ट्रॉम मोटर' कंपनी ने Strom R3 कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जो भी ग्राहक इसे खरीदना चाहता हो, वह मात्र 10,000 रुपये का टोकन अमाउंट जमा करके इस कार की बुकिंग करवा सकता है। लांचिंग के बाद यह कार भारत में 4.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर ग्राहकों को मिलेगी। कीमत में लॉन्च होते ही यह भारत की सबसे सस्ती कार बन जाएगी। इसकी बुकिंग करने के लिए ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।

Strom R3 के कुछ खास फीचर्स :

  • इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी को महज 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

  • Strom R3 एक थ्री-व्हीलर कार है और इसकी कपैसिटी टू-सीटर है।

  • इस गाड़ी को फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

  • ये गाड़ी भी किसी हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर के जितनी दे सकती है।

  • Strom R3 का मुकाबला भारत में महिंद्रा eKUV से होगा।

  • नई Strom R3 को कंपनी तीन वेरिएंट्स में लांच करेगी जो कि, R3 प्योर, R3 करेंट और R3 बोल्ट होंगे।

  • Strom R3 एक फुली एयर कंडीशंड 2-डोर और बड़ी सन रूफ वाली इलेक्ट्रिक कार है।

  • इलेक्ट्रिक व्हीकल को अर्बन रोड्स के हिसाब से तैयार किया गया है। जिससे चलाने में आसानी हो

  • इसका वजन अन्य कारों की तुलना में काफी हल्का है।

  • इस कार में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 1 लाख किलोमीटर या 3 साल की वारंटी के साथ मार्केट में उतारी जाएगी।

  • Strom R3 इलेक्ट्रिक कार में ग्राहकों को ट्रिपल टचस्क्रीन मिलेगी जो जेस्चर और वॉइस कंट्रोल के साथ मार्केट में अवेलेबल है।

  • ये कार 3 ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है जिसमें ईको, नार्मल और स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं।

  • इस कार में ग्राहकों को ऑन-बोर्ड चार्जर भी दिया जाता है।

  • कार में ग्राहकों को प्रीमियम साउंड, कस्टमाइजेबल कलर्स और 3 साल की फ्री मेंटेनेंस भी दी जाती है।

  • यह कार देखने में अन्य कारों की तुलना में काफी अलग है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT