Electric Motorcycle KRIDN Delivery started in India
Electric Motorcycle KRIDN Delivery started in India Syed Dabeer Hussain -RE
व्यापार

भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 'KRIDN' की डिलीवरी शुरू

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। विदेश के साथ ही अब भारत में भी लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत में बढ़ रही लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ समय से मौजूदा वाहन निर्माता कंपनियों के अलावा नई कंपनियां भी अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच कर रही है। वहीं, इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी ने हाल ही में अपनी एक नई बाइक लांच करने का ऐलान किया था। अब कंपनी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल KRIDN की डिलीवरी शुरू कर दी है।

KRIDN की डिलीवरी शुरू :

दरअसल, देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल KRIDN की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस बाइक की डिलीवरी हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे राज्यों में ही शुरू की है और जनवरी 2021 तक कंपनी तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली एनसीआर में भी इसकी डिलीवरी शुरू करेगी। यानी अगले साल 2021 से KRIDN की कई राज्यों में बिक्री शुरू हो जाएगा। बता दें, कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की शुरुआती एक शो रूम कीमत 1.29 लाख रुपये रखी है।

Electric Motorcycle KRIDN Delivery started in India

KRIDN के फीचर्स :

  • बता दें, कंपनी ने दवा किया है कि, यह मेाटरसाइकिल के सबसे तेज रफ्तार देने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है।

  • इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

  • 110km: KRIDN में हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है, जो 5.5Kwh या 7.4bhp की पावर प्रदान करती है।

  • इस बाइक में ऑफर के तौर पर 3Kw की लीथियम.आयन बैटरी भी दी गई है। जो 160nm का टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है।

  • ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल इको मोड में 110 किमी और सामान्य मोड में 80 किमी की रेंज देने में सक्षम है।

  • इस बाइक में डिजिटल ऑडोमीटर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया गया है।

  • इसे फुल चार्ज करने में मात्र 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

  • डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे कम्यूटर बाइक डिजाइन दिया है।

  • इस बाइक में राउंड शेप हेडलाइट के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स और राउंड शेप साइड व्यू मिरर के साथ मोबाइल फोन होल्डर भी दिया गया है।

KRIDN नाम के पीछे की कहानी :

यदि आपको इस बाइक का नाम अजीब लग रहा है तो बता दें, इस नाम के पीछे एक कहानी है। तो बता दें, कंपनी ने इस नाम को संस्कृत के क्रीड़ा शब्द से प्रेरित होकर रखा है। जिसका मतलब होता है 'खेलना'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT