ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने को लेकर साइन हुआ MOU
ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने को लेकर साइन हुआ MOU Social Media
व्यापार

ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने को लेकर साइन हुआ MOU

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज अन्य देशों के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग जोरों से बढ़ रही है। इसका एक मुख्य कारण पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें भी मानी जा सकती हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल को चलाने के लिए देश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन्स की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, भारत में इसकी शुरुआत हो चुकी है। देश के पहले पब्लिक 'इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन' की शुरुआत दिल्ली में होने के बाद से अब कई कंपनियां लगातार इसके लिए आगे आरही हैं। इसी कड़ी में अब ग्रेटर नोएडा में भी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे।

ग्रेटर नोएडा में लगाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन :

दरअसल, आज भारत भी इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में काफी आगे बढ़ रहा है। भारत में भी लोग तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख करते नजर आरहे हैं। ऐसे में देश में अब कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने पर ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में अब जनपद गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में 100 'इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन' बनाने जाएंगे। इसके लिए मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। बता दें, यह चार्जिंग स्टेशन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO नरेंद्र भूषण के निर्देश पर बनाए जाएंगे। इन्हें बनाने का कार्य जारी है। उन्होंने यह MOU कनवर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (EESL की सब्सिडरी कंपनी) के साथ साइन किया है।

प्राधिकरण के CEO ने बताया :

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO नरेंद्र भूषण लक्ष्य पहला चार्जिंग स्टेशन अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट में अगले दो हफ्ते में शुरू करने का है। इसके अलावा राष्ट्रीय विद्युत गतिशीलता योजना के अंतर्गत देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO नरेंद्र भूषण ने बताया है कि, 'ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 100 जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनने जा रहे हैं। इसके लिए प्राधिकरण ने मंगलवार को कनवर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के साथ अनुबंध कर लिया है।' वहीं, इस मामले में MOU पर हस्ताक्षर प्राधिकरण के ACEO दीप चंद्र की मौजूदगी में वाणिज्य सेल के प्रभारी व OSD नवीन कुमार सिंह तथा CESL के अधिकारी ने किए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT