मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों का मजाक उड़ाते नजर आए 'एलन मस्क'
मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों का मजाक उड़ाते नजर आए 'एलन मस्क'  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों का मजाक उड़ाते नजर आए 'एलन मस्क'

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक (CEO) एलन मस्क ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री को लेकर किए गए ऐलान से सबको हैरान कर दिया था। जबकि अब एलन मस्क द्वारा कही हुई बात से लोग एक बार फिर हैरान हो गए हैं। वैसे तो, मस्क को सोशल मीडिया पर अपनी मजाकिया प्रतिक्रियाओं के लिए भी जाना जाता है, लेकिन इस बार तो उन्होंने मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों का मजाक ही उड़ा दिया।

क्या कहा एलन मस्क ने ?

दुनिया भर में सभी जानते हैं कि, एलन मस्क किसी की भी आलोचना करने में संकोच नहीं करते वह खुलकर अपने विचार रखते हैं। वहीं, हाल ही में एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर प्रशंसक का जवाब देते हुए फोन निर्माता कंपनियों का मजाक उड़ा दिया। बता दें, यूजर ने कई कंपनियों को लिस्ट करते हुए अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ आने और ईवी सेगमेंट में एंट्री करने की इच्छा जताई थी हैं। इस सूची में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां का नाम शामिल देखा कर एलन मस्क ने मजाकिया अंदाज में कहा...

"कॉन्सेप्ट वर्जन बनाना प्रोडक्शन मॉडल बनाने से काफी आसान है।"
एलन मस्क, Tesla के CEO

टेस्ला के प्रशंसक द्वारा मिले संकेत :

दरअसल, हाल ही में कई दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार लांच करने की घोषणा की थी, साथ ही यह भी बताया था कि, कंपनियां इनके तैयार करने में जुटी हुई हैं, लेकिन टेस्ला के प्रशंसक द्वारा मिले संकेतों से ऐसा समझ आरहा है कि, इनमें से लगभग किसी भी कंपनी ने अभी तक इलेक्ट्रिक वाहन बनाना शुरू नहीं किया है। बता दें, जारी की गई लिस्ट में Apple के साथ Sony और Huawei जैसी कंपनियों के भी नाम शामिल थे। जिन्होंने अपनी पहली कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को लांच करने की जानकारी हाल ही में दी थी।

गौरतलब है कि, हाल ही में अमेरिकी कंपनी Apple और चीनी दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi और Huawei जैसी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रखने की जानकारी दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT