EVTRIC Motors ने भारत के बाजार में उतारे दो इलेक्ट्रिक स्कूटर
EVTRIC Motors ने भारत के बाजार में उतारे दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Social Media
व्यापार

EVTRIC Motors ने भारत के बाजार में उतारे दो इलेक्ट्रिक स्कूटर

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक 2 और 4 व्हीलर लांच की है। हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इसी लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए ऑटोमोटिव स्टार्ट EVTRIC मोटर्स ने भी अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने अभी इन्हें कुछ ही शहरों में लांच किया गया है।

EVTRIC मोटर्स ने लांच किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर :

आज भारत में कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर चुकी है। सभी कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए एक से एक वाहन लांच कर रही हैं। इसी कड़ी में ऑटोमोटिव स्टार्ट-अप EVTRIC मोटर्स ने सोमवार को स्लो-स्पीड कैटेगरी में अपने पहले दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिए है। कंपनी ने इन्हें EVTRIC AXIS और EVTRIC RIDE नाम से लांच किया है। हालांकि, अभी ये भारत के 7 शहरों में ही लांच किए गए है। जिन शहरों में इन्हें लांच किया गया है। उनमें दिल्ली, गुड़गांव, पुणे, औरंगाबाद, बेंगलुरु, तिरुपति और हैदराबाद का नाम शामिल है।

EVTRIC के ई-स्कूटर की कीमत :

यदि आप इन EVTRIC के ई-स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे हैं तो, जान लें कि, कंपनी ने EVTRIC AXIS की कीमत 64,994 रुपये और EVTRIC RIDE की कीमत 67,996 रुपये तय की है। कंपनी ने इस स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। आपको जानकार हैरानी होगी कि, कंपनी ने इसकी बुकिंग की कीमत ज़ीरो रखी है। यानी इन स्कूटर्स को खरीदने के लिए ग्राहक वेबसाइट पर ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्टर कर बुकिंग सकते हैं।

ई-स्कूटर की बैटरी :

EVTRIC के ई-स्कूटर्स में बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इन स्कूटर्स में स्वैपेबल लिथियम-आयन बैटरी विकल्प दिया है जो 250W की पॉवर के साथ 150 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता से लैस हैं। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी की मानें तो, दोनों ई-स्कूटर पूरी बैटरी को चार्ज करने में लगभग 3.5 घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज करने पर इन्हें 75 किलोमीटर से ज्यादा चलाया जा सकता है।

ई-स्कूटर के कलर :

  • EVTRIC AXIS मर्करी व्हाइट, फ़ारसी रेड, लेमन येलो और एम्परर ग्रे रंगों में उपलब्ध हैं।

  • EVTRIC RIDE डीप सेरुलियन ब्लू, फ़ारसी रेड, स्लिवर, नोबेल ग्रे, मर्करी व्हाइट रंगों में उपलब्ध है।

ई-स्कूटर के कुछ फीचर्स :

  • इन स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

  • EVTRIC AXIS और EVTRIC RIDE के डिजाइन में एलईडी हेडलैंप, रोबोटिक वेल्डिंग चेसिस, साइड स्टैंड सेंसर दिया गया है।

  • EVTRIC AXIS और EVTRIC RIDE दोनों ही स्कूटर्स में 190 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 12-इंच ट्यूबलेस टायर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

EVTRIC Motors के MD का कहना :

EVTRIC Motors के MD और संस्थापक मनोज पाटिल ने कहा कि, "हमने धीमी गति वाले ई-स्कूटर श्रेणी के साथ शुरुआत की है, जैसा कि हम समझते हैं, वर्तमान तकनीक को देखते हुए यह उपयोगकर्ताओं के दिन-प्रतिदिन के आवागमन के लिए एक उचित खरीद होगी। ये उत्पाद ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप होंगे।" गौरतलब है कि, पिछले महीनों भारत में कई कंपनियों द्वारा कई ई-स्कूटर लांच किए गए है। कंपनी ने इन्हें किफायती कीमत पर इन्हें टक्कर देने के लिए लांच किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT