Social Media Password
Social Media Password Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

सोशल मिडिया पासवर्ड को लेकर क्या कहना है एक्सपर्ट का

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • सरल पासवर्ड को लेकर बड़ा खुलासा

  • ख़राब पासवर्ड बनते हैं साइबर क्राइम की वजह

  • पासवर्ड को लेकर ये है एक्सपर्टस का कहना

  • हैकर्स की लिस्ट में शामिल पासवर्ड्स की लिस्ट

राज एक्सप्रेस। एक शोध से पता चला है कि, इंटरनेट जगत से होने वाली ज़्यादातर साइबर क्राइम (Internet Cyber Crime) से जुड़ी घटनाएं सोशल मीडिया के पासवर्ड (Social Media Password) के कारण होती हैं, जो या तो बहुत ख़राब होता है या फिर ऐसे होता है, जिन्हे कोई भी आसानी से उसे क्रेक कर सकता है। जी हां ज्यादातर घटनाओँ में क्राइम पासवर्ड से जुड़ा होता है और विशेषज्ञों का भी कहना यही है कि, यदि किसी हैकर्स को अकाउंट हैक करना होता है, तो उसके लिए सबसे आसान तरीका उसका पासवर्ड क्रैक करना होता है।

हम नहीं देते इन बातों पर ध्यान :

बहुत बार तो हम स्वयं ही अपनी सहूलियत के लिए ऐसा पासवर्ड बना लेते है जो, इतना आसान होता है कि, कोई भी उसे आसानी से क्रेक कर सकता है, कई बार हम अनजान कम्प्यूटर पर अपना ईमेल एक्सेस कर तो लेते हैं इस बता का ध्यान ही नहीं देते है की कहीं उस कम्प्यूटर में आपका पासवर्ड सेव तो नहीं हो रहा है।

रिसर्च के मुताबिक :

मानी जानी साइबर सिक्योरिटी कंपनी इम्मुनिवेब (ImmuniWeb) द्वारा की गई रिसर्च से सामने आया है कि, दुनिया के लगभग 2.10 करोड़ अकाउंट 500 फॉर्च्यून कंपनियों से कनेक्ट हैं, जिनमें से लगभग 1.6 करोड़ अकाउंट में पिछले एक साल में घोखधड़ी से जुड़ी की खबरें सामने आईं हैं या इन अकाउंट को हैक करने की कोशिश की गई है। रिसर्च द्वारा सामने आई एक अन्य बात में कंपनी ने बताया कि, इन सभी अकाउंट में 2.10 अकाउंटस में लगभग 49 लाखों अकाउंट के पासवर्ड काफी यूनीक थे, जिन्हे क्रेक करना बहुत मुश्किल होता है, बाकि 32 एकाउंट्स के पासवर्ड को आसानी से क्रेक किया जा सकता है।

एक्सपर्ट का कहना :

आप जब भी किसी भी ईमेल आई डी (Email Id) का पासवर्ड रखते हैं उस समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए, ज्यादातर यूज़र्स अपने सोशल मीडिया के पासवर्ड में अपनी बीवी/पति, बच्चों, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, डेट ऑफ़ बर्थ अदि का नाम रख लेते हैं, जो की बहुत ख़राब पासवर्ड की गिनती में आते है। यूजर्स को पासवर्ड हमेशा सरल की जगह कठिन रखना चाहिए, हम अपनी सहूलियत के साथ ही हैकर की भी सहूलियत बढ़ा देते हैं। इतना ही नहीं पासवर्ड में कभी भी डेट ऑफ़ बर्थ तो बिलकुल ही नहीं रखना चाहिए, क्योंकि हैकर्स डेट ऑफ़ बर्थ का अंदाज़ा बहुत आसानी से लगा लेते हैं।

हैकर की पासवर्ड लिस्ट :

आइये एक नजर डाले ऐसे पासवर्ड पर जो बहुत ही आसानी से हैक किये जा सकते हैं, यह वो पासवर्ड हैं जो ज़्यादातर हैकर की लिस्ट में शामिल होते हैं।

  • --000000

  • --111111

  • --112233

  • --123456

  • --12345678

  • --123456789

  • --1qaz2wsx

  • --3154061

  • --456a33

  • --66936455

  • --789_234

  • --aaaaaa

  • --abc123

  • --career121

  • --carrier

  • --comdy

  • --cheer!

  • --cheezy

  • --exigent

  • --old123ma

  • --opensesame

  • --pass1

  • --passer

  • --passw0rd

  • --password

  • --password1

  • --penispenis

  • --snowman

  • --!qaz1qaz

  • --Soccer1

  • --Student

  • --Welcome

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT