Facebook and CBSE started online Safety courses
Facebook and CBSE started online Safety courses Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Facebook और CBSE ने मिलकर शुरू किए नए खास ऑनलाइन सेफ्टी कोर्स

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। इस लॉकडाउन की स्थिति में स्टूडेंट्स की पढाई का नुकसान न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए एक मात्र उपाय ऑनलाइन क्लासेस का निकल कर आया है। परन्तु ऑनलाइन क्लासेस के दौरान कई ऐसे मामले सामने आये है। जिनमें किसी ने चलती क्लासेस को हैक कर लिया हो आदि। इन्ही घटनाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और बहुचर्चित मैसेंजिंग ऐप फेसबुक ने एक साथ साझेदारी कर छात्रों और शिक्षकों के लिए नया कोर्स शुरू किया है।

छात्रों और शिक्षकों के लिए नया कोर्स :

बताते चलें CBSE बोर्ड और फेसबुक द्वारा मिलकर जो नया कोर्स शुरू किया गया है उनमें ऑनलाइन डिजिटल सुरक्षा और ऑनलाइन स्वास्थ्य तथा ऑगमेंटिड रियलिटी (AR) शामिल है। इन कोर्स के तहत छात्रों और शिक्षकों को सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य आदि का भी ज्ञान दिया जाएगा। कोर्स को सिखने के बाद छात्र डिजिटल पर होने वाले खतरे और शोषण की पहचान कर सकेंगे साथ ही इन्हें रिपोर्ट भी कर सकेंगे।

कोर्स के लिए आवेदन :

बता दें, इस कोर्स के लिए आवेदन करने के इच्छुक लोग आज से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म के लिए CBSE की वेबसाइट cbse.nic.in पर विजिट करें। इस कोर्स के लिए फेसबुक पहले चरण में CBSE के ऑगमेंटिड रियलिटी (AR) कोर्स के तौर पर 10,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा। इसके बाद दूसरे चरण में 30,000 छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा। कोर्सेज के लिए आवेदन फॉर्म आज से लेकर 20 जुलाई तक भरे जा सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 अगस्त से और छात्रों का कार्यक्रम 6 अगस्त से शुरू किया जाएगा।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने की घोषणा :

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा रविवार को इन कोर्सेज की घोषणा की गई थी। खासतौ पर ये कोर्सेज सेकंडरी स्कूल के छात्रों के लिए तैयार किए गए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT