Facebook and Google CEO
Facebook and Google CEO  Social Media
व्यापार

बच्चों के ऐप बनाने के चलते Facebook और Google CEO को पड़ी फटकार

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज दुनियाभर में सबको चाहे वो छोटा हो या बड़ा सभी को सोशल मीडिया की लत ने अपनी गिरफ्त में कर रखा है। इसके अलावा आज सोशल मीडिया पर आपको हर तरह का कंटेंट और बच्चों के लिए अलग से ऐप देखने को मिलता है। जिसका सीधा बुरा असर आजकल के बच्चों पर पड़ता है। सोशल मीडिया द्वारा बच्चों पर पड़ रहे इस बुरे असर के चलते कांग्रेसियल हियरिंग में IT सेक्टर की दो बड़ी बहुचर्चित कंपनियों के CEO को कड़ी फटकार पड़ी है। इन कंपनियों में 'Facebook' और 'Google' कंपनी शामिल है।

Facebook और Google के CEO को लगी फटकार :

आपने हाल ही में एक खबर सुनी होगी कि, Facebook कंपनी 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अलग से एक Instagram ऐप लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो कि, कंपनी द्वारा लांच किया हुआ मेसेंजर ऐप का किड्स वर्जन होगा। इसी योजना को लेकर IT सेक्टर की दो बड़ी बहुचर्चित कंपनी Facebook और Google के CEO को कांग्रेसियल हियरिंग के दौरान कड़ी फटकार पड़ी है। इन्हें यह फटकार लॉ-मेकर्स ने Facebook द्वारा बच्चों के लिए नई ऐप बनाने के साथ ही वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube पर बच्चों के लिए दिए गए फीचर्स को लेकर भी लगाई है। साथ ही कई सवाल भी उठाए हैं।

लॉ-मेकर्स के सवाल :

बताते चलें, इस फटकार के दौरान मुख्य बिंदु प्लेटफॉर्म पर फैल रही अफवाहें और कट्टरता भी रहा। इसी चर्चा के दौरान लॉ-मेकर्स ने Facebook के CEO मार्क जुकरबर्ग और Google के CEO सुंदर पिचाई से सवाल करते हुए कहा कि, 'Facebook के Instagram, मेसेंजर और Google के YouTube जैसे प्रोडक्ट्स बच्चों को आदी बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं और उनके लिए खतरा बन सकते हैं। बच्चों पर इंटरनेट और खासकर सोशल मीडिया के प्रभाव को लेकर एक्सपर्ट्स पहले भी चिंता जाहिर कर सकते हैं। इन सब के बाद इस तरह की योजना क्यों ?'

लॉ-मेकर्स का कहना :

लॉ-मेकर्स ने मुख्य रूप से इस बात पर जोर दिया है कि, 'Facebook अपनी फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम का एक वर्जन 13 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए क्यों डिजाइन कर रही है। जबकि, उससे पहले Facebook एक मेसेंजर किड्स ऐप लेकर आई थी, जिसमें बच्चों को मॉनीटर करने का विकल्प पैरेंट्स को भी दिया गया है। जबकि, Facebook को 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल ऐप्स तैयार करने की अनुमति नहीं है। उधर, Google कंपनी भी YouTube का किड्स ऐप लांच कर चुकी है।'

ओहायो रिपब्लिकन रिप्रेजेंटेटिव ने उठाए सवाल :

ओहायो रिपब्लिकन रिप्रेजेंटेटिव बॉब लता ने मार्क जुकरबर्ग से सवाल किया कि, 'एक अंडरएज लड़की की कुछ तस्वीरें उसके दोस्तों और दूसरों के साथ शेयर किए जाने के बाद उसने आत्महत्या कर ली और क्या इसके लिए Facebook जिम्मेदार है?' इस पर मार्क जुकरबर्ग ने जवाब दिया कि, 'यह बहुत दुखद घटना होगी। साथ ही कंपनी ऐसे कंटेंट को हटाने के लिए सिस्टम्स तैयार करने की जिम्मेदारी लेती है और सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल मेंटल हेल्थ के लिए फायदे लेकर आता है।"

Facebook का नया टारगेट :

बताते चलें, इससे पहले Facebook कंपनी ने अपने यूजरबेस को लेकर नया टारगेट 13 साल से कम उम्र के बच्चों को बनाने की मंशा से अलग Instagram लांच करने की बात कही थी। साथ ही कंपनी ने साफ़ तौर पर बताया था कि, 'कंपनी ने यह Instagram का नया वर्जन खासतौर पर 13 साल से कम उम्र के बच्चों को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT