Facebook Deleted corona virus fake Post
Facebook Deleted corona virus fake Post Social Media
व्यापार

Facebook ने डिलीट किए कोरोना संक्रमण से जुड़े लाखों फर्जी पोस्ट

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में एक तरफ लोग कोरोना के बढ़ते मामलों से परेशान हैं। वहीँ, दूसरी तरफ लोग फेक और फर्जी न्यूज से परेशान हैं। जिससे लोगों में डर का माहौल बढ़ता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया ऐप 'Facebook' (फेसबुक) ने कोरोना संक्रमण से जुड़े लगभग 70 लाख फर्जी पोस्ट डिलीट किए हैं। इस बारे में मंगलवार को फेसबुक इंक ने स्वयं जानकारी दी थी।

कोरोना संक्रमण से संबंधित पोस्ट :

दरअसल, फेसबुक ने अपने यूजर्स को फेक पोस्ट और फालतू की अफवाओं से बचाने के लिए दूसरी तिमाही में बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना संक्रमण से संबंधित 70 लाख फर्जी पोस्ट डिलीट किए हैं। इन सभी डिलीट किए गए पोस्ट में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने या उससे जुड़े अविश्वसनीय उपायों से भरे पोस्ट शामिल थे। इन पोस्ट को डिलीट करने का मुख्य मकसद यह था कि, ऐसी जानलेवा महामारी के संकट काल के दौरान लोग गलतफहमी और अफवाहों से बचें, क्योंकि, पहले ही लोग ऐसे माहौल में काफी डरे हुए हैं और इस तरह के पोस्ट उन्हें और भी भयभीत करते हैं।

छठी कम्युनिटी स्टैंडर्ड इन्फोर्समेंट रिपोर्ट :

Facebook ने छठी कम्युनिटी स्टैंडर्ड इन्फोर्समेंट रिपोर्ट के तहत कंपनी ने आंकड़े जारी किए हैं। जारी की गई रिपोर्ट की शुरुआत साल 2018 में की गई थी। कंपनी ने बताया कि, "वह अगले साल से रिपोर्ट में शामिल आंकड़ों के ऑडिट के लिए बाहरी विशेषज्ञों को भी आमंत्रित करेगी। वह अपने प्लेटफ़ॉर्म पर भ्रामक और गलत जानकारी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है।"

आतंकवादी संगठनों से जुड़ीं पोस्ट :

फेसबुक ने बताया कि, कंपनी ने दूसरी तिमाही में अपने फ्लैगशिप ऐप से नफरत फैलाने वाले लगभग 2.25 करोड़ भाषणों को भी हटाया है और उससे भी पहले यानी पहली तिमाही में यह आंकड़ा और भी ज्यादा था। इस दौरान हटाए फेसबुक द्वारा हटाये गए पोस्ट में आतंकवादी संगठनों से जुड़ीं करीब 87 लाख पोस्ट भी शामिल थीं। वहीं, पिछली तिमाही के दौरान कंपनी ने लगभग 63 लाख पोस्ट हटाई थीं।

फेसबुक कंपनी ने बताया :

फेसबुक कंपनी ने बताया, 'हमने दूसरी तिमाही में कोरोना संक्रमण से संबंधित 70 लाख फर्जी पोस्ट हटाए हैं। इनमें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए साझा किए गए अविश्वसनीय उपायों से संबंधित पोस्ट भी शामिल हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT