Facebook-Google की नई अंडर-सी केबल कनेक्शन योजना
Facebook-Google की नई अंडर-सी केबल कनेक्शन योजना Social Media
व्यापार

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Facebook-Google की नई अंडर-सी केबल कनेक्शन योजना

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज पूरी दुनिया में हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा है। चाहे वो किसी भी सेक्टर से जुड़ी कंपनी हो। इन्हीं में IT सेक्टर भी शामिल है। इसी कड़ी में अपनी सेवाओं में और अच्छा बदलाव लाने के मकसद से IT सेक्टर की जानी मानी सोशल मीडिया कंपनी Facebook कई देशों को अंडर-सी केबल्स कनेक्ट का बड़ा तोहफा देने का विचार बना रही है। कंपनी की योजना सिंगापुर, इंडोनेशिया और नॉर्थ अमेरिका जैसे देशों में केबल्स कनेक्ट हैं।

Facebook की नई योजना :

दरअसल, दुनियाभर में बहुचर्चित मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म Facebook बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए जल्द ही समुद्र के नीचे (अंडर-सी) केबल बिछाने की योजना पर काम कर रही है। खबरों की मानें तो, इस योजना के लिए Facebook कंपनी दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google से सहारा लेने वाली है। जिसके लिए Facebook कंपनी Google से साझेदारी भी कर सकती है। Facebook की योजना स्थानीय टेलिकम्युनिकेशन कंपनियों के थ मिलकर बेहतर इंटरनेट कनेक्शन चुनिंदा क्षेत्रों में देने की कोशिश करना है।

Facebook के वाइस प्रेसिडेंट ने बताया :

बताते चलें, Facebook दुनिया के अलग-अलग देशों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने के लिए ऐसा करने जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए Facebook के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ नेटवर्क इन्वेस्टमेंट्स केविन सल्वाडोरी ने बताया, "ईको और बाइफ्रॉस्ट नाम के पहले दो ऐसे केबल्स होंगे, जो जावा सी से होते हुए नए रूट से जाएंगे और उनकी मदद से ट्रांस-पैसिफिक की कुल सब-सी कैपेसिटी करीब 70 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।" हालांकि, केविन ने इस इन्वेस्टमेंट के साइट से जुड़ी जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस बारे में कहा है कि, 'साउथईस्ट एशिया में हमारे लिए यह निवेश महत्वपूर्ण है'।

नॉर्थ अमेरिका को कनेक्ट करने वाले पहले केबल :

Facebook एग्जक्यूटिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी नए केबल्स सीधे नॉर्थ अमेरिका को दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा आबादी वाले देश इंडोनेशिया में जोड़ेगी। जो कि, इंडोनेशिया में मुख्य जगहों से जोड़ने वाले पहले केबल होंगे। इनकी मदद से सेंट्रल और ईस्टर्न प्रोविंस के लिए कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी, जो है। इसके अलावा ईको केबल को अल्फाबेट की Google और इंडोनेशियर टेलिकम्युनिकेशंस कंपनी XL एग्जाइटा मिलकर तैयार कर रही हैं। जिसे यह 2023 तक तैयार कर लेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT