Facebook का तालिबान बैन और संगठन से जुड़े अकाउंट डिलीट का ऐलान
Facebook का तालिबान बैन और संगठन से जुड़े अकाउंट डिलीट का ऐलान  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Facebook का तालिबान बैन और संगठन से जुड़े अकाउंट डिलीट का ऐलान

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोई भी कंपनी अपनी एप को लांच करते ही समय अपने यूजर्स के लिए कई नियम निर्धारित करती है। इन नियमों के तहत यह भी तय किया जाता है कि, कोई भी यूजर इस प्लेटफार्म का गलत इस्तेमाल नहीं करें। यदि कोई भी ऐसा करता पाया जाता है तो, कंपनी उसका अकाउंट बिना किसी अनुमति के बंद कर देती है। इसी कड़ी में दुनियाभर का सबसे बहुचर्चित सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook अब तालिबान के खिलाफ एक्शन में नजर आया। क्योंकि, Facebook की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है।

Facebook का बड़ा ऐलान :

दरअसल, अमरीकी कानून के मुताबिक तालिबान एक आतंकवादी संगठन है। जिसका संचालन जारी रखना कई देशों के लिए खतरा साबित हो सकता है। इसलिए Facebook ने इसपर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। Facebook की तरफ से बड़ा ऐलान करते हुए कहा गया है कि, 'अमेरिकी कानून के तहत तालिबान एक आतंकवादी संगठन है। ऐसे में उसे Facebook की सेवाओं से वंचित करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा तालिबान के सभी अकाउंट डिलीट किए जाएंगे। साथ ही तालिबान के समर्थन में पोस्ट करने वाले सभी अकाउंट पर बैन लगाया जाएगा।'

Facebook के प्रवक्ता का कहना :

इस मामले में Facebook के एक प्रवक्ता का कहना है कि, 'कंपनी के पास दरी और पाश्तो भाषा के जानकारों की पूरी टीम है जो कि स्थानीय कंटेंट पर नजर रख रही हैं और हमें सूचित कर रही है।' जबकि, कंपनी ने कहा है कि, 'पिछले कई सालों से तालिबान के कई नेता और प्रवक्ता फेसबुक पर मौजूद हैं जिनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है। फेसबुक का कहना है कि उसने तालिबान को अपने प्लेटफॉर्म पर बैन करना का फैसला राष्ट्रीय सरकार को ध्यान में रखते हुए नहीं लिया है, बल्कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अधिकारों का पालन करती है।'

सभी प्लेटफॉर्म पर बैन होगा तालिबान :

Facebook ने आगे कहा है कि, 'वह अपने सभी प्लेटफॉर्म यानी फेसबुक, फेसबुक मैसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर तालिबान को बैन कर दिया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT