Fake Product Delivery
Fake Product Delivery Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

बंगलुरू: Flipkart से आये iPhone ने क्यों कर दिया ग्राहक को हैरान

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • Flipkart द्वारा किया गया फेक iPhone डिलीवर

  • फोन के बैक पैनल पर लगा था ट्रिपल कैमरा का स्टिकर

  • बेगंलुरू से सामने आया है ये मामला

  • iPhone 11 Pro की कीमत 93,900 रुपये

राज एक्सप्रेस। ज्यादातर लोग ऑनलाइन शोपिंग करना इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि, यह ज्यादा सुविधाजनक होता है। बस एक क्लिक में आर्डर करो और कुछ ही दिन में प्रोडक्ट आपके हाथ में, लेकिन सोचिये अगर आप कोई प्रोडक्ट मंगवाए और उसकी जगह नकली प्रोडक्ट आजाये तो, ऐसी ही एक घटना बंगलुरू से सामने आई है। हालांकि, इस तरह की पहले भी कई घटनायें सामने आ चुकी हैं, जिनमें, मंगवाया कुछ और आया कुछ हो।

किया था iPhone 11 Pro का ऑर्डर :

दरअसल, बंगलुरू के रहने वाले रजनीकांत कुशवाहा जो पेशे से एक इंजीनियर हैं ने बहुचर्चित ऑनलाइन शोपिंग साईट Flipkart से iPhone 11 Pro स्मार्टफोन आर्डर किया था, लेकिन जब उनका पार्सल आया, तब वो हैरान रह गए क्योंकि उस पैकेज में एक नकली फ़ोन निकला। हालांकि, यह था एक स्मार्टफोन ही, लेकिन iPhone 11 Pro नहीं था। उन्होंने तुरंत इस बात की जानकरी कंपनी को दी, हालांकि कंपनी ने जल्द ही रिप्लेसमेंट कर लेने का आश्वासन भी दिया, लेकिन फ़िलहाल रिप्लेसमेंट हुआ नहीं है।

ऐसे हुई पहचान :

जानकारी के लिए बता दे, iPhone 11 Pro तीन रियर कैमरे वाला फोन है जो, फोन के बेक साइड में दिए गए हैं। रजनीकांत ने 64GB स्टोरेज वाला iPhone 11 Pro आर्डर किया था जिसकी कीमत 93,900 रुपये है, लेकिन जो फोन कंपनी द्वारा भेजा गया था, उसे रजनीकांत ने ध्यान से देखा तो, वो तुरंत समझ गए कि, यह नकली iPhone 11 Pro है क्योंकि, उसके बैक में कैमरे के पास सिल्वर लाइनिंग दी हुई थी, जबकि Apple कंपनी ने ओरिजिनल iPhone 11 Pro में ऐसी कोई लाइन दी ही नहीं है और कैमरा पूरी तरह से फोन के पीछे के पार्ट से जुड़ा हुआ बनाया है। इसके अलावा उस फोन को ऑन करते ही वो कन्फर्म हो गए क्योंकि उस फोन में ऐपल का iOS सॉफ्टवेयर नहीं दिया गया था।

Fake iPhone Delivered From Flipkart

बन रहे थे मीम :

कुछ समय पहले iPhone 11 Pro के मीम बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किये जा रहे थे, जिसका कारण iPhone XS फोन था। दरअसल कंपनी ने 11 Pro की डिजाइन में ज्यादा बदलाव न करते हुए उसका डिजाइन XS की तरह ही बना दिया है, इन मीम में लोगों ने iPhone XS के बेक साइड में तीन कैमरों वाला स्टिकर लगाकर मीम वायरल कर रहे थे, लेकिन फिल्पकार्ट कंपनी ने तो इस मीम को सच कर दिखाया है। कंपनी ने भी ऐसा ही किया और तीन कैमरों वाला स्टिकर चिपका कर रजनीकांत को फोन डिलीवर कर दिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT